राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्कूल में बच्ची के साथ अश्लील हरकत का मामला, शिक्षा विभाग की ज्वाइंट डायरेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र में मनोहर लाल खंडेलवाल स्कूल में एक अध्यापक द्वारा छात्रा के साथ अश्लील हरकत को लेकर प्रशासन ने संज्ञान लिया है. शिकायत पहुंचने के बाद शिक्षा विभाग की जॉइंट डायरेक्टर इंदिरा सिंह ने स्कूल का निरीक्षण किया.

ज्वाइंट डायरेक्टर इंदिरा सिंह

By

Published : Jul 15, 2019, 8:41 PM IST

भरतपुर (डीग).कुछ दिन पूर्व लाला मनोहर लाल खंडेलवाल स्कूल के एक अध्यापक पर दलित नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत के आरोप लगे थे. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग की जॉइंट डायरेक्टर इंदिरा सिंह ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया और जल्द से जल्द जांच के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि जांच में जो दोषी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, मामला डीग के स्कूल लाला मनोहर लाल खंडेलवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विघालय का है, जहां डीग कस्बे की निवासी एक नाबालिग छात्रा स्कूल में अच्छी पढ़ाई नहीं होने के कारण अन्य स्कूल में दाखिला लेने के लिए अपने सरकारी स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने के लिए गई थी. इस दौरान कॉमर्स विषय पढ़ाने वाले शिक्षक प्रेम प्रकाश वर्मा ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ कर उसका मोबाइल नंबर मांगा. साथ ही पीड़िता के साथ आई उसकी दूसरी सहेली को भी कुछ अश्लील हरकतें की थी.

बच्ची के साथ अश्लील हरकत का मामला

पीड़ित छात्रा ने घर पर जाकर इस पूरी घटना के बारे में अपनी मां को बताया था जिसके बाद परिजनों ने शिक्षक की शिकायत स्कूल की प्राचार्य पुष्प उपाध्याय से लिखित रूप में की थी. शिकायत मिलने के बाद स्कूल प्राचार्य ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है, जो जांच कर रिपोर्ट देगी. इस रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा. जिसके बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हालांकि अभी पीड़िता के परिजनों ने स्कूल प्राचार्य को लिखित शिकायत की और अभी उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया है. लेकिन परिजनों का कहना है की यदि स्कूल कार्रवाई नहीं करता है तो वे पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे. जानकारी के मुताबिक आरोपी शिक्षक घटना के बाद फरार हो चुका है जो आज स्कूल भी नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details