राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध बजरी से भरी ट्रॉली ने रोडवेज बस को टक्कर मारी, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार - अवैध बजरी

भरतपुर में रविवार को अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बस का परिचालक गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, घटना के दौरान अवैध बजरी से भरी ट्रॉली पलट गई और बजरी माफिया ट्रैक्टरों को लेकर भाग निकले. मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Ghatauli Outpost Incharge Amirchand
अवैध बजरी से भरी एक ट्रॉली ने रोडवेज बस को मारी टक्कर

By

Published : Jan 10, 2021, 10:34 PM IST

भरतपुर.जिले के रूपवास कस्बे में भरतपुर मार्ग स्थित जरैला पेट्रोल पंप के निकट रविवार को भरतपुर जा रहे अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बस का परिचालक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के दौरान अवैध बजरी से भरी ट्रॉली पलट गई. बजरी माफिया ट्रैक्टरों को लेकर भाग निकले. घटना के बाद में दोपहर को बजरी माफिया ट्रॉली को लेने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोका जिस पर ट्रैक्टर सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायर किए और मौके से भाग रहे एक व्यक्ति को धरदबोचा जबकि अन्य भाग निकले.

घाटौली चौकी प्रभारी अमीरचंद ने बताया कि रविवार सुबह कंट्रोल से जानकारी मिली कि भरतपुर मार्ग स्थित जरैला पेट्रोल पंप के निकट रोडवेज बस और बजरी लदे ट्रैक्टरों में टक्कर हो गई है. जिस पर मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तो पेट्रोल पंप के सामने एक बजरी भरी हुई ट्रॉली पलटी हुई पड़ी थी.

वहीं, क्षतिग्रस्त रोडवेज बस में परिचालक रामकिशोर घायल पड़ा हुआ था. घायल को पंप कर्मचारी और बस चालक ने 108 एम्बूलेंस से रूपवास सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र पर पहुंचाया. जहां से उसे भरतपुर रैफर कर दिया. इस दौरान बजरी माफिया दोपहर करीब 1:30 बजे वापस मौके पर पहुंचे और पलटी ट्रॉली को ले जाने का प्रयास किया. सूचना पर एएसआई मोहन सिंह मय जाब्ते बाइपास स्टेट हाइवे पर गांव बरवार मोड पर पहुंचे.

पढ़ें-राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने भरतपुर में बेरोजगारों से दिल्ली कूच के लिए मांगा समर्थन

पुलिस ने बजरी माफिया को रोकने का इशारा दिया. जिस पर उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार एक व्यक्ति ने अवैध कट्टे से पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने चार राउण्ड पिस्टल से फायर और एक राउण्ड पम्प एक्शन से फायर किए. ऐसे में बजरी माफिया ट्रैक्टर को रोड से उतार कर छोड़कर खेतों की तरफ फायर करते हुए भाग गए. पुलिस ने पीछा कर ट्रैक्टर चालक गजेन्द्र पुत्र रामखिलाड़ी जाट निवासी प्यारेलाल मढाहिया मालौनी पंवार थाना कोलारी जिला धौलपुर को धरदबोचा. दुर्घटना में रोडवेज बस भी क्षतिग्रस्त हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details