राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कारगिल युद्ध की विजय गाथा : दावत छोड़ भाग छूटे थे दुश्मन, जांबाजों ने ऐसे जीती थी बजरंग पोस्ट

दुश्मन ऊंचे पहाड़ों पर छुपकर बैठा था. हमारी सेना हरदम दुश्मन के निशाने पर थी. दुश्मन घात लगाकर हमला करता था. दुश्मन ने कारगिल के काकसर (Kargil) क्षेत्र की बजरंग पोस्ट (Bajrang Post) पर कब्जा कर लिया. भारतीय सेना (Indian Army) के वीर जवानों ने सिर्फ 48 घंटे में दुश्मन को खदेड़कर अपनी बजरंग पोस्ट को वापस हासिल कर तिरंगा लहरा दिया. कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) पर बजरंग टॉप की विजय गाथा ईटीवी भारत के साथ साझा की भरतपुर के योद्धा सूबेदार सरदार सिंह (Kargil Warrior Sardar Singh) ने (उस समय हवलदार).

कारगिल युद्ध की विजय गाथा
कारगिल युद्ध की विजय गाथा

By

Published : Jul 26, 2021, 9:24 AM IST

Updated : Jul 26, 2021, 10:00 AM IST

भरतपुर.पाकिस्तानी दुश्मन ने बजरंग पोस्ट पर कब्जा कर लिया था और लेफ्टिनेंट सौरभ कालिया व उनके चार साथियों को दुश्मन ने बंदी बना लिया. इसके बाद लेफ्टिनेंट अमित भारद्वाज अपने साथी सैनिकों के साथ बजरंग पोस्ट की तरफ बढ़े और दुश्मन से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. इसी दौरान एक कंपनी को कैप्टन तेजवीर सिंह की अगुवाई में बजरंग पोस्ट से ऊंचाई पर स्थित 99 टॉप पर भेजा गया. उधर से भारतीय सेना ने दुश्मन पर धावा बोला. दुश्मन मजबूत पोजीशन पर था इसलिए कई दिनों के संघर्ष के बावजूद बजरंग पोस्ट को जीता नहीं जा सका.

बजरंग पोस्ट फतह करने की कहानी योद्धाओं की जुबानी

भरतपुर निवासी 4 जाट रेजिमेंट के वीर योद्धा हवलदार सरदार सिंह ने बताया कि लेफ्टिनेंट अमित भारद्वाज और उनके साथी जवानों के शहीद होने की सूचना के बाद आखिर काकसर क्षेत्र में तैनात सभी कंपनियों से कुछ कुछ जवानों को इकट्ठा किया गया.

सूबेदार सरदार सिंह ने बताया कि वो उस समय चार जाट रेजीमेंट की ब्रावो कंपनी में पापा पोस्ट पर हवलदार के रूप में तैनात थे. उन्हें अन्य कंपनी के जवानों के साथ बजरंग पोस्ट को फतह करने के आदेश मिले. पूरी रणनीति तैयार कर बजरंग पोस्ट पर धावा बोला गया. लेकिन ऊंचाई पर बैठे दुश्मन को हमारे हमले की जानकारी मिल गई और पहले दिन हमारा हमला विफल हो गया. उधर से कैप्टन तेजवीर सिंह की अगुवाई में 99 पोस्ट पर तैनात भारतीय सेना ने दुश्मन के गोला बारूद की सप्लाई को बाधित कर दिया.

पढ़ें :कारगिल: जांबाज भारतीय सेना ने जीती थी हारी हुई बाजी, जानें कैसे हुआ मुमकिन

खाना छोड़कर भाग छूटा था दुश्मन : सूबेदार सरदार सिंह ने बताया कि पहले हमले में विफल होने के बाद अगले दिन फिर से रणनीति बनाई गई. रणनीति के तहत बजरंग पोस्ट पर कब्जा करके बैठे पाकिस्तानी दुश्मन पर रात 11 बजे हमला किया. उस समय दुश्मन खाना खाने में मशगूल था. अचानक हुए हमले में कई दुश्मन ढेर हो गए और खाना व पोस्ट छोड़कर भाग छूटे. इस हमले में हमने भी कई जवानों को खोया और आखिर में लंबे संघर्ष के बाद भारतीय सेना ने बजरंग पोस्ट पर तिरंगा लहरा दिया.

दुश्मन पर नजर रखने को बनाई अनीता पोस्ट :सूबेदार सरदार सिंह ने बताया कि बजरंग पोस्ट वापस हासिल करने के बाद भारतीय सेना ने एक ऊंची चोटी पर अनीता पोस्ट स्थापित की. यह पोस्ट ऐसी चोटी पर थी जहां से दुश्मन की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकती थी.

गौरतलब है कि कारगिल युद्ध में बजरंग पोस्ट की लड़ाई में जाट रेजिमेंट के दो सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट सौरभ कालिया व लेफ्टिनेंट अमित भारद्वाज और 21 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे.

Last Updated : Jul 26, 2021, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details