डीग (भरतपुर). उपखंड क्षेत्र में तापमान उच्च शिखर पर है. नौतपा खत्म होने के बाद भी गर्मी से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. एक तरफ गर्मी लोगों पर सितम ढा रही है, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों सहित कस्बे में पीने के पानी की किल्लत बढ़ गयी है. कहने को तो डीग को जल महलों की नगरी कहा जाता है. लेकिन, कस्बेवासियों को पीने का मीठा पानी भी नसीब नहीं हो रहा. जहां डीग कस्बेवासी पैसों से पानी पीने को मजबूर हैं. लोग सुबह से ही गांवों से पानी लाने वाले टैंकरों का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं .
लोगों को टैंकर के चारों ओर पानी की जद्दोजहद करते दिन-रात देखा जा सकता है. रात्रि में भी लोग पानी की चिंता व चर्चा करते नजर आ रहे हैं. हालांकि डीग-कुम्हेर मई तक चंबल के पानी आने की उम्मीद थी. लेकिन कुम्हेर के अलावा डीग वासी चंबल के पानी को आज भी तरस रहे हैं. वहीं उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में भी पानी की किल्लत बढ़ी है. भीषण गर्मी के चलते गांवों में तालाब-पोखर सूख रहे हैं. कुओं के जल स्रोत नीचे चले गए हैं. जिससे आम आदमी और पशु-पक्षियों को पीने के पानी की समस्या और बढ़ गई है.
ग्लेंडर नामक लाइलाज बीमारी फैलने पर प्रशासन की मौजूदगी में दो घोड़ियों को मारकर दफनाया
नगर(भरतपुर). तहसील के गांव गहनकर में दो घोड़ियों में ग्लेंडर नामक बीमारी फैलने से पशुपालक व प्रशासन में खलबली मचने गई. मंगलवार को पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में पशुपालन विभाग की टीम के द्वारा कार्यवाही कर एक घोड़ी को मारकर दफनाया दिया गया है. जबकि एक पशुपालक बीमारी से ग्रस्त एक घोड़ी को लेकर टीम के गांव में पहुंचने से पहले ही भगाकर रफूचक्कर हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.
क्षेत्रीय रोग निदान केंद्र भरतपुर के उपनिदेशक डॉक्टर डीपी सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार त्रिलोक चंद गुप्ता, पुलिस सहायक निरीक्षक गौरव सेन व स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में कार्यवाही की गई. कार्यवाही के दौरान प्रशासन ने गांव गहनकर निवासी पशुपालक बिरमा पुत्र ब्रजलाल से लिखित में घोड़ी को मारने की सहमति लेकर घोड़ी को मारकर दफना दिया गया. जबकि दूसरा पशुपालक शिब्बा पुत्र झम्मन प्रशासन के गांव पहुचने से पहले ही घोड़ी को लेकर गांव से रफूचक्कर हो गया. जिस पर प्रशासन के द्वारा पशुपालक के परिजनों को 24 घंटे में सरेंडर होने का नोटिस दिया गया. अगर पशुपालक 24 घंटे के अंदर घोड़ी लेकर सरेंडर नहीं हुआ तो प्रशासन के द्वारा पुलिस कार्रवाई की जाएगी.