कामां (भरतपुर).कामां पुलिस उपाधीक्षक सर्किल के अंतर्गत आने वाले एक गांव की विवाहिता ने अपने पति के साथ पहुंचकर थाने में एक मामला दर्ज कराया है, जिसमें उसने तीन लोगों पर गैंग रेप करने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है, जिसका मामला दर्ज करने के बाद कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.
डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया, कामां सर्किल के अंतर्गत आने वाले पहाड़ी थाने पर एक पीड़ित विवाहिता ने अपने पति के साथ पहुंचकर मामला दर्ज कराया है, जिसमें उसने उल्लेख किया है, वह बुधवार रात को अपने घर के ऊपर बने चौबारे में अकेली सोई हुई थी. ऐसे में तीन युवक आए और बंधक बनाकर उसके साथ गैंग रेप किया. महिला के चिल्लाने पर उसके परिवार जन और आसपास के लोग आ गए. कुछ युवक वहां से फरार हो गए, जबकि एक युवक को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, उसके बाद पहाड़ी थाना पुलिस को लोगों ने सूचना दी.