ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया महाराजा सूरजमल की मूर्ति का अनावरण - महाराजा सूरजमल

भरतपुर के कुम्हेर में बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह का 59वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक का साफा और माला पहना कर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

भरतपुर न्यूज, Vishvendra Singh's 59th Birthday
पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया महाराजा सूरजमल की मूर्ति का अनावरण
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 10:02 PM IST

कुम्हेर (भरतपुर).पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह का 59वां जन्मदिन भव्य रूप से मनाया गया. पालिका अध्यक्ष राजीव सिंघल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भरतपुर गेट पहुंचे. विधायक सिंह के कुम्हेर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से नारे लगाकर भव्य अभिनन्दन किया और साफा, मालाएं पहनाकर ड्रोन से पुष्प वर्षा की.

भरतपुर गेट स्थित महाराजा सूरजमल की मूर्ति का अनावरण और पुष्पांजलि अर्पित कर महाराजा सूरजमल द्वार और महारानी किशोरी पार्क का फीता काटकर लोकर्पण किया. सौख रोड़ स्थित अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक सिंह ने कहा कि मैंने कभी जाति और धर्म के नाम पर कभी राजनीति नहीं की. आम जनता के सहयोग से ही क्षेत्र का विकास संभव है.

पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया महाराजा सूरजमल की मूर्ति का अनावरण

यह भी पढ़ें-कांग्रेस में सब ठीक, BJP में कुकुरमुत्ते की तरह पैदा हो रहे CM Candidates : धारीवाल

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में करीब 5 करोड़ रुपए से सड़कों का जाल बिछेगा. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्यूआरटी, डीग थाना और कुम्हेर थाना पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा. इस दौरान वृताधिकारी वृत्त ग्रामीण हरिराम मीना, थाना अधिकारी हवा सिंह, पालिका अध्यक्ष राजीव सिंघल, पूर्व पालिका अध्यक्ष केदार सैनी, जीतू अग्रवाल, रवि सौंनी सहित अन्य कार्यकता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details