भरतपुर. अब बंशी पहाड़पुर में खनन ब्लॉक तैयार कर इनके ऑक्शन की राह खुल गई है. इससे पूरे देश के लोगों को वैध तरीके से बंशी पहाड़पुर का पत्थर मिल सकेगा. क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
बंशी पहाड़पुर में सैंड स्टोन के खनन के लिए वन भूमि के डायवर्जन की प्रथम स्तरीय स्वीकृति जारी हो गई है. 398 हेक्टेयर क्षेत्र का डायवर्जन किया जाएगा. इस पूरे क्षेत्र में करीब 70 ब्लॉक विकसित कर ई-ऑक्शन के माध्यम से नीलामी की जाएगी.
पढ़ें:SPECIAL : भरतपुर में क्रिकेट मैदान बनकर तैयार...प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ियों को अब नहीं जाना पड़ेगा जयपुर और दिल्ली
लोकसभा में उठा था मुद्दा
भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने बताया कि बंशी पहाड़पुर का मुद्दा उन्होंने कई बार लोकसभा में भी उठाया था. अब बंशी पहाड़पुर में वैध तरीके से खनन हो सकेगा. इससे राम मंदिर के लिए पत्थर भेजा जा सकेगा. क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा. सांसद रंजीता ने इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार का आभार जताया.
हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
बयाना क्षेत्र के पत्थर व्यवसायी वीरेंद्र गुर्जर बुढवार ने बताया कि बंशी पहाड़पुर के पत्थर की वजह से ही क्षेत्र की पहचान है. इसी की वजह से हजारों-लाखों लोगों का परिवार पलता है. अब वैध तरीके से बंशी पहाड़पुर में खनन शुरू हो सकेगा, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
पढ़ें:Special: मिलिए उस शख्स से जिसने विधवा महिलाओं की मदद के लिए की सराहनीय पहल
अवैध खनन व माफिया पर लगाम
बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन के चलते स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लिए भी यह सिरदर्द बना हुआ था. आए दिन पुलिस-प्रशासन को अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ती थी. कई बार पुलिस और खनन माफियाओं के बीच टकराव के हालात भी पैदा हो जाते थे. लेकिन अब अवैध खनन पर रोक लगेगी और पुलिस-प्रशासन को भी राहत मिलेगी.
500 करोड़ का राजस्व
बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में ई- ऑक्शन से खनन पट्टे जारी होने के बाद खनिज उद्योग क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और खनिज उद्योगों की स्थापना भी होगी. राजस्थान सरकार को करीब 500 करोड़ रुपए राजस्व मिलने का भी अनुमान है.