राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः हेड कांस्टेबल से सहायक पुलिस निरीक्षक पद की विभागीय पदोन्नति की परीक्षा आयोजित

भरतपुर में हेड कांस्टेबल से सहायक पुलिस निरीक्षक पद की विभागीय पदोन्नति की आउट डोर परीक्षा आयोजित कि गई. इस परीक्षा में रेंज के चारों जिले के 173 सफल अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

भरतपुर की खबर,  bharatpur news,  भरतपुर में आउट डोर परीक्षा,  Out Door Examination in Bharatpur
विभागीय पदोन्नति की परीक्षा हुई आयोजित

By

Published : Jan 9, 2020, 8:50 PM IST

भरतपुर.जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में गुरुवार को हेड कांस्टेबल से सहायक पुलिस निरीक्षक पद की विभागीय पदोन्नति की आउट डोर परीक्षा आयोजित हुई. इसमें रेंज के चारों जिले भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर के 173 सफल अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

विभागीय पदोन्नति की परीक्षा हुई आयोजित

इस दौरान परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एडीजी बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि प्रदेश के सभी रेंज और जिलों में पेंडिंग चल रही सभी रैंक की पदोन्नति परीक्षाओं को इसी साल मार्च-अप्रैल तक पूरा कराना पहला लक्ष्य है. वहीं आउटडोर परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का परेड, हथियार, फिंगर और फुटप्रिंट की पहचान और राइट ड्रिल आदि की जानकारी के बारे में भी टेस्ट लिया गया.

पढ़ेंः भरतपुर के जनाना अस्पताल में नहीं मिला कोई नसबंदी करने वाला Doctors

एडीजी जोसेफ ने बताया कि भरतपुर रेंज में अभी दो-तीन साल की पदोन्नति परीक्षा बाकी है. साथ ही प्रदेश के अन्य रेंज और जिलों की पदोन्नति परीक्षाएं भी बाकी हैं. ऐसे में हमारा लक्ष्य है कि इसी साल मार्च-अप्रैल तक सभी रेंज और जिलों की सभी रैंक की पदोन्नति परीक्षाएं पूरी करा ली जाएं.

पढ़ेंः भरतपुर: कामां, नगर, डीग, पहाड़ी की 144 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए नामांकन बुधवार को

आउटडोर परीक्षा के दौरान मौके पर भरतपुर एसपी हैदर अली जैदी, धौलपुर एसपी मृदुल कच्छावा भी मौजूद थे. यह परीक्षा दोपहर बाद तक चली. इसके बाद देर शाम तक रेंज आईजी कार्यालय में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हुए. गौरतलब है कि भरतपुर रेंज में एएसआई की 140 पद रिक्त है. लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोजित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details