भरतपुर. विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को जल संकट से निजात दिलाने के लिए जल्द की जल संसाधन विभाग एक महत्वपूर्ण कार्य शुरू करने जा रहा है. गोवर्धन ड्रेन से लंबे समय तक घना को पानी उपलब्ध हो सके, इसके लिए डेढ़ करोड़ की लागत से क्रॉस रेगुलेटर सिस्टम तैयार किया (Cross regulators system in Ghana National Park) जाएगा. इसके लिए जल संसाधन विभाग ने कार्यादेश जारी कर दिए हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
जल संसाधन विभाग के एक्सईएन बने सिंह ने बताया कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए हर वर्ष बरसात के मौसम में गोवर्धन ड्रेन से पानी दिया जाता है. लेकिन ड्रेन से सिर्फ कुछ समय के लिए बरसात के मौसम तक ही पानी उपलब्ध हो पाता है. बाकी पानी ड्रेन में आगे की तरफ बह जाता है. ऐसे में घना को बरसात का ज्यादा से ज्यादा पानी उपलब्ध कराने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के संतरुक स्थित पम्पिंग स्टेशन पर 149.82 लाख कीमत में क्रॉस रेगुलेटर तैयार किया जाएगा. इसके लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं. जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.