भरतपुर. जिले के नोह गांव का यह पूरा मामला है जहां नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले ऑटो चालकों के द्वारा अमानवीयता देखने को मिली. निगम का ऑटो नोह गांव में बने कचरा प्लांट पर कूड़ा डालने के लिए गया था. उसी रोड़ से एक दिव्यांग बाप अपने मूक बधिर बेटे के साथ कहीं काम से जा रहा था. ऑटो इतनी स्पीड में था कि ऑटो चालक ने दोनों को टक्कर मार दी और टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया.
नगर-निगम के ऑटो ने दिव्यांग पिता और मूक बधिर बेटे को मारी टक्कर..दोनों हुए घायल - जयपुर
भरतपुर जिले के नोह गांव में नगर निगम द्वारा कूड़ा उठाने वाले ऑटो चालक ने एक दिव्यांग और उसके एक मूक बधिर बेटे को टक्कर मार दी. घटना में घालय हुए दोनों लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्रामीणों ने ऑटो चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने रोड़ जाम किया. घटना की खबर जब कचरा प्लांट पर बैठे अधिकारियों को लगी उसने तुरंत बाद नगर निगम के अधिकारियों को घटना के बारे में बताया गया. घटना की जानकारी मिलते ही निगम के सारे अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाया. फिलहाल दोनों घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं ग्रामीणों ने चिकसाना थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.