भरतपुर.भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना के परिजनों और समर्थकों ने शुक्रवार देर शाम को शहर के बाजार में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान परिजनों ने कृपाल हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच कराने और सेवर जेल में बंद आरोपियों को अजमेर जेल में शिफ्ट करने की मांग (Kripal Jaghina family demand CBI inquiry) की. साथ ही पुलिस जांच व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.
शुक्रवार देर शाम को कृपाल जघीना के परिजन और समर्थकों ने शहर के गंगा मंदिर से बिजली घर चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. मृतक कृपाल की बेटी उपासना ने कहा कि हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए. इस मामले में अभी भी कई आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं, उनको जल्द गिरफ्तार किया जाए.
सीबीआई जांच की मांग, निकाला कैंडल मार्च पढ़ें:कृपाल जघीना हत्याकांड: परिजनों ने आरोपियों को थाने में सुविधा उपलब्ध कराने का लगाया आरोप, जांच अधिकारी बदलने व सुरक्षा की मांग
साथ ही कृपाल की बेटी उपासना ने कहा कि आरोपी कुलदीप सिंह जघीना को जेल में सुविधाएं दी जा रही हैं. उसका जेल में फोन चल रहा है. वह धमकी दे रहा है. आरोपी कुलदीप को सेवर जेल से अजमेर जेल शिफ्ट किया जाए. कैंडल मार्च के दौरान परिजन और समर्थकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द पुलिस प्रशासन ने मांग पूरी नहीं की, तो धरना प्रर्दशन किया जाएगा.
पढ़ें:कृपाल जघीना हत्याकांड : मुख्य आरोपी कुलदीप समेत 5 गिरफ्तार, गोवा जाने के लिए निकले थे
ये थी घटना:गौरतलब है कि 5 सितंबर को सतवीर सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था, जिसमें बताया था कि 4 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना सर्किट हाउस से अपने वाहन से घर जा रहा था. इसी दौरान जघीना गेट पर षड्यंत्र के तहत कुलदीप, कुंवर, विजयपाल, हरपाल, प्रभाव, शेर सिंह, मौना, सुधांशु गौड़, कौशल, योगराज और 8-10 अन्य ने घेरकर गोली मारकर कृपाल सिंह की हत्या कर दी थी.