राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के कारण जारी कर्फ्यू में ढील को देख मंत्री विश्वेंद्र सिंह भड़के, कहा- ये कर्फ्यू नहीं सिर्फ ढकोसला है - Cabinet Minister Vishvendra Singh News

भरतपुर जिले के कुम्हेर डीग विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह कुम्हेर डीग इलाके पहुंचे. लेकिन कर्फ्यू में जारी लापरवाही और लोगों के गतिविधियों को देख पुलिस अधिकारियों पर भड़क उठे. उन्होंने कहा कि ये कर्फ्यू नहीं सिर्फ ढकोसला है.

मंत्री विश्वेंद्र सिंह दौरा, Cabinet Minister Vishvendra Singh News,  Bharatpur News
कोरोना के कारण जारी कर्फ्यू में ढील को देख मंत्री विश्वेंद्र सिंह भड़के

By

Published : Apr 24, 2020, 9:09 PM IST

भरतपुर. जिले के कुम्हेर डीग विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह कुम्हेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कर्फ्यू में की जा रही लापरवाही और लोगों के गतिविधियों को देख पुलिस अधिकारियों की लताड़ लगाई. मंत्री ने कर्फ्यू की पालना सख्ती के साथ कराने के लिए निर्देश जारी किए.

कोरोना के कारण जारी कर्फ्यू में ढील को देख मंत्री विश्वेंद्र सिंह भड़के

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यहां कोरोना का मामला सामने आया है, फिर भी कर्फ्यू जैसी कोई चीज यहां नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कर्फ्यू नहीं बल्कि ढ़कोसला मात्र है. गौरतलब है कि जिले में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 107 पहुंच गई है, लेकिन विगत दिन कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के विधानसभा इलाके में भी एक कोरोना पीड़ित महिला का मामला सामने आया है. जिसके बाद तुरंत इलाके में कर्फ्यू लगाया गया.

पढ़ें-EXCLUSIVE: कोरोना काल में अब तक जयपुर ट्रैफिक ने जब्त किए 11 हजार वाहन, निलंबित किए जाएंगे चालकों के लाइसेंस

कर्फ्यू की स्थिति का दौरा करने के लिए शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने अपने विधानसभा इलाके का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने पलायन कर रहे लोगों को देख नाराजगी जाहिर की. इसके बाद मंत्री ने इलाके में उन जगहों का भी दौरा किया जो उत्तर प्रदेश सीमा से सटे हुए हैं.

मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि शुक्रवार को इलाके में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है, जिसके बाद यहां कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन यहां कर्फ्यू नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां कोरोना मामला मिलने के बाद भी पुलिस का इंतजाम बिलकुल ढीला है. लोग कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में कर्फ्यू नहीं बल्कि ढकोसला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details