राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव 2019: भरतपुर में मंत्री विश्वेंद्र सिंह और राज्यमंत्री सुभाष गर्ग सहित कई जनप्रतिनिधियों ने किया मतदान - Civic elections 2019

नगर निकाय चुनाव 2019 के तहत शनिवार सुबह 7 बजे से भरतपुर नगर निगम और रूपवास नगर पालिका क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया था. इस दौरान भरतपुर में पर्यटन और देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह, चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग और भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान किया.

Public representatives including Tourism and Medical Minister voted, bharatpur news, भरतपुर न्यूज

By

Published : Nov 16, 2019, 5:22 PM IST

भरतपुर.नगर निकाय चुनाव 2019 के तहत शनिवार सुबह सात बजे से भरतपुर नगर निगम और रूपवास नगर पालिका क्षेत्र में मतदान शुरू हुआ. बता दें कि नगर निगम के वार्ड नंबर 50 के नोह गांव स्थित मतदान केंद्र 125 पर मतदान करने पहुंचे पर्यटन और देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने आम जनता के साथ देर तक कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने पर मतदान किया.

पर्यटन और चिकित्सा मंत्री समेत जनप्रतिनिधियों ने किया मतदान

वहीं मतदान के बाद उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा की ओर से शहर में कई सालों तक अपने कार्यकाल के दौरान कोई विकास कार्य नहीं कराया. नोह गांव में नगर निगम के कचरा प्लांट पर निशाना साधते हुए मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कचरा प्लांट के कचरे की वजह से पूरे ग्रामीणों की स्थिति खराब है. वहीं वार्ड संख्या 62 के उच्च माध्यमिक आदर्श विद्यालय रंजीत नगर में मतदान करने पहुंचे चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि जनता ने नगर निगम के 25 साल की कार्यप्रणाली देखी है.

पढ़ेंःनिकाय चुनाव 2019: बाड़मेर में यहां श्मशान घाट स्थित सभा भवन में बनाया गया मतदान केंद्र

अब जनता यह महसूस करती है कि जिस तरह से भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक का बदलाव किया है. उसी तरह निगम में बोर्ड का बदलाव होना चाहिए. डॉक्टर गर्ग ने कहा कि अगर कांग्रेस का बोर्ड बनता है, तो मंत्री विधायक और निगम बोर्ड मिलकर शहर का विकास करेंगे और प्रमुख समस्याओं से जनता को निजात दिलाएंगे.

कांग्रेस हर परीक्षा में फेल- भजन लाल

भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा शनिवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 44 के मतदान केंद्र 108 पर मतदान करने पहुंचे. भजन लाल शर्मा ने कहा कि लोगों में यह विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी विकास कार्य करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर परीक्षा में फेल हुई है.

पढ़ेंःनिकाय चुनाव 2019: मतदान को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह, सुरक्षा चाक-चौबंद

गौरतलब है कि भरतपुर नगर निगम के 65 में से 64 वार्डों में और रूपवास नगरपालिका के 25 वार्डों में शनिवार को मतदान जारी है. भरतपुर के वार्ड संख्या 22 में कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध रहा है. शनिवार दोपहर 1 बजे तक भरतपुर नगर निगम में जहां कुल 1 लाख, 69 हजार, 112 में से 41.24 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं रूपवास नगरपालिका में कुल 10 हजार 330 में से 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details