डीग (भरतपुर). डीग सीएचसी अस्पताल में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी मौजुद रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम साधु राम जाट और महाराजा कुमार अनिरुद्ध सिंह ने फीता काटकर इस आयोजन का शुभारंभ किया.
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित, लोगों को किया प्रेरित
भरतपुर के डीग के सीएचसी अस्पताल में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के मुख्य अतिथि एसडीएम साधुराम जाट रहे. उन्होंने लोगों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया.
भरतपुर न्यूज, bhratpur news
पढ़ेंः जयपुर रेलवे स्टेशन पर RPF ने बचाई यात्री की जान
शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे एसडीएम साधुराम जाट ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस साल ब्लड डोनेट करने वालों की संख्या चार गुनी बढ़ी है. वहीं स्कूल, कॉलेजों और एसटीसी बी. एड की छात्राएं भी रही कार्यक्रम में उपस्थित रही, जिन्होंने रक्तदान कर गांधी जी को याद किया.