भरतपुर. गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. वे पार्टी में 50 साल से थे और कांग्रेस में हमेशा किसी न किसी पद पर रहे थे, लेकिन अब चापलूसी का आभास (Flattery in Congress) होना समझ से परे है. ये कहना है बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान का. वहीं, भरतपुर में मीडिया से बात करते हुए पार्टी में गुटबाजी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी में गुटबाजी होती है. कांग्रेस से ज्यादा भाजपा में गुटबाजी है, लेकिन कोई व्यक्ति स्वार्थ और पद प्राप्ति के लिए गुटबाजी करे तो यह ठीक नहीं है. यह पार्टी के लिए नुकसानदायक होता है.
गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने के सवाल के जवाब में डॉ. चंद्रभान ने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले लोगों की अपनी महत्वाकांक्षाऐं होती हैं, इच्छाएं और स्वार्थ होते हैं. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद एक ऐसे नेता थे जो हमेशा पार्टी में किसी न किसी पद पर रहे थे. ऐसे बहुत कम नेता होते हैं, जिनको हमेशा अवसर मिलता है और गुलाम नबी आजाद ऐसे ही नेता थे जिनको हमेशा अवसर मिला. कांग्रेस पार्टी इन दिनों कई चुनौतियों का सामना कर रही है और ऐसे दौर में गुलाम नबी आजाद को (Ghulam Nabi Azad Resignation) मजबूती से पार्टी के साथ खड़ा होना चाहिए था.
वो वरिष्ठ नेता थे, उन्हें पार्टी नहीं छोड़नी चाहिए थी. डॉ. चंद्रभान ने कहा कि एक तरफ तो गुलाम नबी आजाद कह रहे थे कि भारत जोड़ो यात्रा की बजाय कांग्रेस जोड़ो यात्रा चलनी चाहिए और खुद पार्टी छोड़कर चले गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़ी पार्टी है. 10 लोग छोड़ कर जाते हैं तो हो सकता है 10 अच्छे लोग कांग्रेस पार्टी में आ जाएं. गुलाम नबी आजाद द्वारा पत्र में चापलूसी की बात कहने पर डॉ. चंद्रभान ने कहा कि खुद गुलाम नबी आजाद पार्टी में 50 साल से थे. उन्हें चापलूसी का आभास अब हुआ क्या. डॉ चंद्रभान ने कहा कि चापलूसी कहां नहीं है. हमारे समाज, देश में हर जगह चापलूसी है. चापलूस तो भाजपा में भी हैं और हर जगह हैं.
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल के जवाब में डॉ .चंद्रभान ने कहा कि सीडब्ल्यूसी हमारी पार्टी की नीतिगत निर्णय लेने की सर्वोच्च संस्था है. वो जो भी निर्णय करेगी उसका सभी सम्मान करेंगे. जहां तक अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का सवाल है, इसका फैसला भी सीडब्ल्यूसी और खुद अशोक गहलोत करेंगे. उन्होंने कहा कि आज भी देश का एक बड़ा हिस्सा ऐसा है जहां पर भाजपा का (Dr Chandrabhan Targets BJP) एक सदस्य तक नहीं है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसी है, जिसके पूरे देश में सदस्य हैं. कांग्रेस के अब ब्लॉक स्तर पर भी सदस्य बनेंगे. कांग्रेस का नेटवर्क हर जगह है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश के महत्वपूर्ण मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी को मजबूती से उठा रही है. देश में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना, देश को एकजुट रखना, राष्ट्रीय एकता और लोकतंत्र की मजबूती के मुद्दों को कांग्रेस ही मजबूती से उठा रही है.
पढ़ें :सीएम गहलोत बोले, गुलाम नबी आजाद को संजय गांधी के समय चापलूस कहा जाता था