भरतपुर.जिले के बयाना थाना क्षेत्र के कोलूपुरा गांव के पास एक ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दुर्घटनास्थल पर जमा भीड़ ने मामले की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. इसके बाद परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत गढ़ी बाजना थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम को बयाना क्षेत्र के कोलूपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. टूण्डपुर गांव निवासी युवक प्रकाश पुत्र सुजान सिंह बयाना कस्बा में सामान लेने जा रहा था.
पढ़ें-सीकर : खाटूश्यामजी में ई-रिक्शा को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर...महिला की मौत, 9 जख्मी
जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना स्थल पर जमा हुई भीड़ ने युवक के परिजनों और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर युवक को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
मामले को लेकर मृतक के भाई मूलचंद ने बयाना थाने में अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है. पुलिस ने बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.