राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुझे मेरे पति पर पूरा विश्वास, सारे आरोप सरासर झूठे: सांसद रंजीता कोली - MP Ranjita Koli News

भरतपुर सांसद रंजीता कोली के पति पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज होने पर उन्होंने कहा कि उन्हें पति पर पूरा विश्वास है. महिला ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह सरासर झूठे हैं. उनके खिलाफ लोग राजनीतिक षड्यंत्र रच रहे हैं.

MP husband molested women, MP Ranjita Koli News
सांसद रंजीता ने कहा पति पर पूरा विश्वास

By

Published : Aug 21, 2020, 3:24 PM IST

भरतपुर. सांसद रंजीता कोली के पति पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है, जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. महिला के इन आरोपों को सांसद ने सिरे से खारिज कर उन्हें झूठा बताया है. साथ ही सांसद रंजीता कोली ने कहा कि उन्हें अपने पति पर पूरा विश्वास है. अगर उनके पति ने ऐसी हरकत की होती तो वह पुलिस ने खुद रिपोर्ट दर्ज कराती.

सांसद रंजीता बोलीं- पति पर पूरा विश्वास

'राजनीतिक षड्यंत्र है'

सांसद रंजीता कोली ने कहा कि उसके पति पर आरोप लगाने वाली महिला बीते डेढ़ महीने से लगातार उसके घर पर काम मांगने के लिए आ रही थी. लेकिन ससुर गंगाराम कोली ने उसे काम देने से साफ मना कर दिया. महिला ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह सरासर झूठे हैं.

पढ़ें-भरतपुर सांसद रंजीता कोली के पति पर छेड़छाड़ का आरोप, महिला ने दर्ज कराया मामला

सांसद कोली ने कहा कि उनके खिलाफ लोग राजनीतिक षड्यंत्र रच रहे हैं. सांसद ने कहा कि महिला ने उसके पति पर जिस तरह के आरोप लगाए हैं, ऐसा कुछ नहीं है. ये अफवाह फैलाई जा रही हैं. जिसकी वो निंदा करती हैं.

महिला ने लगाए ये आरोप

गुरुवार को बयाना थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने भरतपुर सांसद रंजीता कोली के पति ओमप्रकाश (ओमी, होमचंद) पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. महिला का आरोप था कि 11 अगस्त की रात वह अपनी बेटियों के साथ घर में सोई हुई थी.

पढ़ें-श्रीगंगानगर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, कहा- पार्टी में सब कुछ ठीक...दूर हो गए सारे मनमुटाव

इस दौरान आधी रात को सांसद का पति ओमी उसके घर में चुपचाप घुस आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. लेकिन महिला और उसकी बेटी ने जैसे ही शोर मचाया तो सांसद का पति घर से दीवार फांदकर भाग गया. बयाना सीओ खींव सिंह राठौड़ ने बताया कि महिला की तहरीर पर होमचंद पुत्र गंगाराम कोली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले की जांच बयाना थाना प्रभारी ने शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details