राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पायलट और विश्वेन्द्र सिंह के लगाए नारे - Rajasthan News

भरतपुर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) और विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) के समर्थन में नारे लगाए.

Congress workers protest,  Bharatpur News
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Jun 11, 2021, 1:39 PM IST

भरतपुर. प्रदेश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की आसमान छूती कीमतों और महंगाई के विरोध में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध स्वरूप निकाली गई रैली के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) के समर्थन में नारे लगाए. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ नारेबाजी की गई.

पढ़ें- Fuel Price Hike : पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम, विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल आज

जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि पूरा देश महंगाई (Inflation) से जूझ रहा है. राजस्थान में भी महंगाई (Inflation in Rajasthan) के साथ पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol and Diesel Price) आसमान छू रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता भारत सिंह ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस सरकार (Congress Government) थी तो भाजपा की नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) सिर पर गैस सिलेंडर लेकर घूमती थीं, आज वो कहां हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कांग्रेस की ओर से पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. पूरा देश पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से त्रस्त है, पूरे देशवासी दुखी हैं. केंद्र सरकार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने भूरी सिंह व्यायामशाला से बंसल पेट्रोल पंप तक रैली निकाली. रैली के दौरान पदाधिकारियों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के समर्थन में नारे लगाए. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details