राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सत्ता में आए तो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटेगी : अमित शाह - Ranjeeta Kohli

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि भाजपा के सत्ता में आने पर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाई जाएगी.

भरतपुर में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह

By

Published : Apr 30, 2019, 9:45 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 10:21 PM IST

भरतपुर.भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भरतपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने लोगों से वादा किया कि अगले 5 साल के अंदर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटा देगी. साथ ही जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से सभी घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेगी.

इस दौरान उन्होंने जनता से अपील कर कहा कि आप मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना एक-एक वोट भाजपा प्रत्याशी को दें. शाह ने कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं. अगर गठबंधन वाली सरकार देश में बनी तो उसका प्रधानमंत्री कौन होगा किसी को नहीं पता लेकिन इतना जरूर है कि सप्ताह में 6 दिन लगातार 6 प्रधानमंत्री बनेंगे और रविवार के दिन देश छुट्टी पर रहेगा.

शाह ने पूर्व में हुए आतंकी हमले पर बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमारे 40 सैनिकों को मारा और मोदी सरकार ने वायुसेना को सर्जिकल स्ट्राइक करने का आदेश दिया जिसके बाद एयर फोर्स ने पाकिस्तान की जमीन पर जाकर आतंकवादियों को मारने व उनके ठिकानों को खत्म करने का काम किया. जिसके बाद पूरे देश में खुशी की लहर थी लेकिन पाकिस्तान और राहुल गांधी के घर में दुःख का मातम छाया हुआ था.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं ली जबकि कांग्रेस सरकार ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ का घोटाला किया. शाह ने इसके अलावा केन्द्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का बखान किया.

Last Updated : Apr 30, 2019, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details