भरतपुर.भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भरतपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने लोगों से वादा किया कि अगले 5 साल के अंदर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटा देगी. साथ ही जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से सभी घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेगी.
इस दौरान उन्होंने जनता से अपील कर कहा कि आप मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना एक-एक वोट भाजपा प्रत्याशी को दें. शाह ने कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं. अगर गठबंधन वाली सरकार देश में बनी तो उसका प्रधानमंत्री कौन होगा किसी को नहीं पता लेकिन इतना जरूर है कि सप्ताह में 6 दिन लगातार 6 प्रधानमंत्री बनेंगे और रविवार के दिन देश छुट्टी पर रहेगा.