भरतपुर. जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. सोमवार को 44 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की चिंताएं काफी बढ़ गई हैं. लेकिन अब कोरोना ने पुलिस और चिकित्सा विभाग को भी नहीं छोड़ा है. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात कई पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक को पहले ही होम क्वॉरेन्टाइन कर दिया गया है.
साथ ही शहर के जनाना अस्पताल के डॉक्टर के पॉजिटिव आने के बाद उनका बेटा पॉजिटिव पाया गया. जब डॉक्टर की हिस्ट्री खंगाली तो राज्य चिकित्सा मंत्री को होम क्वॉरेन्टीन किया गया. सरकार की ओर से सोमवार से लॉकडाउन भी खोल दिया गया है, लेकिन लॉकडाउन खोलने के बाद लोगों को खुद ही एहतियात बरतना होगा. अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 297 पहुंच चुका है और मरने वालों की संख्या 6 हो चुकी है.
बता दें कि रविवार को ही एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई थी. इसके अलावा एक व्यक्ति दो दिन पहले अचानक सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. वह व्यक्ति अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है और वह भरतपुर में मजदूरी का काम किया करता था. जिसके बाद उसकी कोरोना जांच करवाई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.