राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, 2 घायल

भरतपुर के निभेरा गांव के पास 2 बाइकों की भिड़ंत हो गई. वहीं, पास से गुजर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में बाइक सवार आ गए. जिसमें 2 बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर किया गया है.

By

Published : Oct 23, 2019, 9:38 PM IST

2 बाइक सवारों की मौत, 2 bike riders killed

भरतपुर.जिले के रुदावल क्षेत्र के गांव निभेरा के निकट बांध के पास बुधवार शाम 2 बाइकों की भिड़ंत हो गई. ऐसे में इनमें से दो बाइक सवार पास से गुजर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर किया गया है. मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. घटना के बाद से ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर भाग गया.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से 2 बाइक सवारों की मौत

थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि निभेरा निवासी गुलाबसिंह (40) पुत्र रामभरोसी जाटव, समयसिंह (45) पुत्र जलसिंह जाटव एवं मनोज कुमार (26) पुत्र रामप्रसाद जाटव रुदावल कस्बे के पास ही एक पत्थर गढाई के कारखाने पर काम करते हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर तीनों काम कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. निभेरा बांध के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक इन की बाइक से टकरा गई. दूसरी बाइक पर सैमरामाफी निवासी दलवीर उर्फ दिलीप (28) पुत्र रोशन जाटव सवार था. दोनों बाइक बढ़ने से चारों सड़क पर गिर गए.

पढ़ें- धौलपुर में बड़ा हादसा : बसेड़ी में मिट्टी की खदान में दबी 5 बालिकाएं... 2 की मौत, 3 घायल

मुकेश कुमार ने बताया कि इसी समय रुदावल की ओर से जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से निभेरा निवासी गुलाब सिंह जाटव और समय सिंह जाटव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक एवं घायलों को रुदावल पीएचसी लाया गया, जहां से घायलों का प्राथमिक उपचार कर भरतपुर रेफर किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, सूचना पर पहुंचे ग्रामीण एवं पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया लेकिन चालक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग गया. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details