भरतपुर.मंगलवार देर रात धौलपुर में पुलिस और डकैतों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस की ओर से भी करीब 10 राउंड फायरिंग हुई. वहीं, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दो डकैतों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया. लेकिन, इस दौरान डकैत केशव गुर्जर अपने साथी के साथ भागने में कामयाब हो गया.
धौलपुर में दो डकैत गिरफ्तार आईजी लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 15 हज़ार का इनामी बदमाश केशव गुजर अपनी गैंग के साथ पीरी कक्ष गांव में छुपा हुआ है. इसके बाद आईजी के निर्देश के बाद भरतपुर से क्यूआरटी का जाब्ता भेजा गया और डकैतों की लोकेशन की जानकारी की गई.
आईजी ने कहा है कि इसके बाद पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और डकैतों की घेराबंदी कर दी. जैसे ही डकैतों ने अपने आप को घिरता देखा तो उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस ने भी डकैतों पर फायरिंग की. पुलिस की तरफ से भी करीब 10 राउंड फायरिंग की गई. लेकिन, जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो डकैत भागने लगे.
पढ़ें:बूंदी हादसा : बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 24 लोगों की मौत की पुष्टि
इस दौरान पुलिस ने विनोद और रामनरेश नाम के दो डकैतों को गिरफ्तार कर लिया. विनोद मध्यप्रदेश का रहने वाला है. वहीं, रामनरेश धौलपुर के बसई का रहने वाला है. दोनों डकैतों से एक थ्री नॉट थ्री की बंदूक, एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.