अलवर. एक ओर जहां गर्मी अपने चरम पर है. वहीं दूसरी ओर शहर में पेयजल के लिए लोग परेशान हो रहे हैं. आए दिन अलवर वासी जलदाय विभाग और जिला कलेक्टर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन ना जलदाय विभाग ना प्रशासन पानी की समस्या का समाधान करने को तैयार है.
गर्मी में महिला और पुरुषों ने पानी के लिए लगाया सड़क पर जाम पानी की समस्या से परेशान वार्ड नंबर 25 स्थित नयाबास शाहजी का कुआं क्षेत्र के महिलाओं पुरुषों ने गुरुवार सुबह ज्योतिराव फूले सर्किल के समीप सड़क मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम लगा दिया और जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस और जलदाय विभाग के अधिकारियों ने लोगों को समझाइश कर जाम खुलवाया.
जाम लगा रहे महिला पुरुषों का कहना था कि उनके क्षेत्र में पिछले करीब 15 दिन से पानी नहीं आ रहा है. जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्वयं के पैसों से पानी के टैंकर मंगवा कर हम काम चला रहे हैं. इस बारे में कई बार जलदाय विभाग को सूचित कर दिया, लेकिन समस्या का कोई समाधान अब तक नहीं हुआ है. इस कारणवश उन्हें जाम लगाना पड़ रहा है.
पढ़ें-विधायक ने स्वयं के खर्चे से चलाई स्पेशल बस...लोग हरिद्वार में कर सकेंगे अस्थियों का विसर्जन
उधर पार्षद सीताराम चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में हर साल ज्यादा गर्मी पड़ने पर पानी की समस्या बढ़ जाती है. अभी मौके पर जलदाय विभाग के जेईएन को बुला लिया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र की पेयजल लाइन को चेक करवाया जाएगा कि कहीं पेयजल लाइन किसी जगह से चोक तो नहीं हो गई है और शीघ्र ही पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा.