राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में ग्राम सचिव की हत्या से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी - ग्राम सचिव की हत्या

अलवर में एक ग्राम सचिव की रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गई. जिसके बाद उसके परिजनों को इसकी खबर मिली. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले में एक महिला को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. लेकिन, हत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अलवर की खबर, murder case
अलवर की एन.ई.बी पुलिस थाना

By

Published : Apr 4, 2020, 5:21 PM IST

अलवर.शहर में ग्राम सचिव की हत्या का मामला सामने आया है. रोज की तरह को शुक्रवार को वो ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले. लेकिन शाम को लौट कर नहीं आए. इस पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. इस दौरान पास के घर में ग्राम सचिव का शव मिला. शव पर चोट के निशान भी थे. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और जांच पड़ताल की.

अलवर में ग्राम सचिव की रहस्यमय तरीके से हत्या

बता दें कि अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर तीन में रहने वाले राकेश मोहन भारद्वाज, तिजारा में ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत थे. राजेश रोज की तरह शुक्रवार को ड्यूटी पर जाने के लिए सुबह घर से निकले थे. लेकिन जब देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. देर रात परिजनों को शव के बारे में पता चला. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें:अलवर: जहां मिला था कोरोना पॉजिटिव उस इलाके में लगाया गया कर्फ्यू

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शनिवार को मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया. उसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

एनईबी थाना प्रभारी विनोद सांवरिया ने बताया शुरुआती जांच में अभी तक कोई अहम जानकारी नहीं मिली है. परिजनों की शिकायत पर एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में भेज दिया गया है. हत्या के कारण व हत्या कैसे हुई इसका भी पता नहीं चला है. मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details