अलवर.जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. आए दिन नए पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. यहां, सब्जी का काम करने वाले लोगों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हाल ही में अलवर शहर में पॉजिटिव मिला व्यक्ति भी सब्जी बेचने का काम करता था. इसके अलावा भिवाड़ी में भी दो सब्जी व्यापारी कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं.
अलवर में सब्जी का काम करने वाले और सब्जी व्यापारी लगातार पॉजिटिव मिल रहे हैं. हाल ही में शहर में अटा मंदिर के पीछे इंदिरा कॉलोनी निवासी 45 साल का व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया. ये व्यक्ति एक निजी स्कूल में बस ड्राइवर है और खाली समय में ई-रिक्शा चलाता है. लेकिन, लॉकडाउन के दौरान वो सब्जी मंडी से सब्जी लाकर सब्जी बेचने लगा था. करीब दो महीने तक उसने शहर के विभिन्न कॉलोनियों में सब्जी बेचने का काम किया था. इसके अलावा अलवर से दिल्ली, मेरठ और अन्य मंडियों में सब्जी ले जाने वाले चार लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं, जिले में सब्जी का काम करने वाले दो लोग पॉजिटिव आए थे. इसमें खेत में काम करने वाली एक महिला भी शामिल है.