राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Alwar Road Accident : होली के दिन सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 3 लोग गंभीर घायल

होली के दिन अलवर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. अलवर-नौगांवा सड़क मार्ग पर रामगढ़ से 3 किलोमीटर पहले शुक्रवार को दो बाइक आमने-सामने टकरा गई. इस हादसे में (Alwar Road Accident) बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उनको अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

Alwar Road Accident
होली के दिन सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

By

Published : Mar 18, 2022, 9:49 PM IST

अलवर.राजस्थान मेंअलवर-नौगामा सड़क मार्ग पर रामगढ़ से 3 किलोमीटर पहले दो बाइक आपस में टकरा गई. आमने-सामने हुई भिड़ंत (Road Accident in Alwar) इतनी खतरनाक थी कि घटना में दोनों बाइकों पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वालों में छन्नो सिंह व एक अन्य हैं.

इसके अलावा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रामगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जब तक सभी घायलों को रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था. हालत गंभीर होने पर मरीजों को अलवर के लिए रेफर किया. दो लोगों की मौत हुई है. एक मृतक के परिजन शव लेकर चले गए हैं, जबकि एक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है.

होली के दिन सड़क हादसे में दो लोगों की मौत...

पुलिस ने कहा कि अभी तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं है. रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. हादसा कैसे हुआ, मरने वाले लोग क्या काम करते हैं व कहां से आ रहे थे. इन सब सवालों का जवाब (Road Accident on the Day of Holi in Alwar) तलाशा जा रहे हैं. घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की गई है.

पढ़ें :अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, होली मनाने जा रही मां सहित दो बेटों की मौत...तीन घायल

पुलिस ने कहा कि छन्नो सिंह का पोस्टमार्टम शनिवार को करवाया जाएगा. उसके बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि घायल व मृतक लोगों के होली का रंग लगा हुआ है. हो सकता है कि हादसे के दौरान बाइक सवार युवक शराब के नशे में हों. पुलिस ने कहा कि परिजनों को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details