राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एएसआई पर ढाई साल तक दुष्कर्म करने का आरोप, आला अधिकारियों ने भेजी तथ्यात्मक रिपोर्ट

अलवर के अरावली विहार थाने में तैनात एक एएसआई पर युवती ने ढाई साल तक दुष्कर्म बनाने, लिव इन रिलेशनशिप में रहने व अश्लील फोटो व वीडियो दिखा कर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों को तथ्यात्मक रिपोर्ट भेज दी गई है.

rape allegation on ASI, Alwar rape case
एएसआई पर ढाई साल तक दुष्कर्म करने का आरोप

By

Published : Mar 6, 2021, 11:40 AM IST

अलवर. शहरी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अरावली विहार थाने में तैनात एएसआई पर शादी का झांसा देकर ढाई साल से बलात्कार करने का आरोप लगाया. इस मामले में पीड़िता ने महिला थाने में लिखित शिकायत दी है. उसने कहा कि दहेज प्रताड़ना के मामले में महिला के पति को गिरफ्तार कराने का प्रलोभन देकर उससे संपर्क बनाए. इस दौरान एएसआई ने खुद को अविवाहित बताया.

एएसआई पर ढाई साल तक दुष्कर्म करने का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि एएसआई ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके आपत्तिजनक अवस्था में फोटो व वीडियो बना लिए. महिला गर्भवती हुई तो धोखे से उसका गर्भपात भी करा दिया. जब भी वह शादी की बात कहती, आरोपी हमेशा टाल देता, लेकिन पिछले महीने यौन शोषण कर एएसआई ने महिला से शादी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वो शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है. एएसआई ने महिला को धमकी दी कि अगर वो इस बारे में किसी को बताएगी, तो उसके परिवार को खत्म करा दिया जाएगा.

युवती ने कहा कि वो एएसआई के साथ पति-पत्नी की तरह रहती थी. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है और इस मामले की जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस के जांच अधिकारी इस मामले की जांच कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ विभागीय जांच भी इस मामले में चल रही है.

पढ़ें-पिता ने रची वैन चालक से लूट की साजिश, बेटों ने दिया वारदात को अंजाम, पिता गिरफ्तार, आरोपी बेटे फरार

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि इस मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेज दी गई है. जांच अधिकारी अपने अनुसार एएसआई को किसी भी समय गिरफ्तार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. पीड़िता के न्यायालय में 164 के बयान हो चुके हैं, क्योंकि 164 के बयान गुप्त रखे जाते हैं. इसलिए केवल जांच अधिकारी को इस बयान की जानकारी होती है. उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details