अलवर.जिले में दिवाली के बाद निकाय चुनाव की हलचल तेज हो चुकी है. बुधवार को भाजपा कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें अलवर की प्रभारी मंत्री और दौसा सांसद जसकौर मीणा पहुंची. उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों से चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. उसके बाद प्रत्येक वार्ड के हिसाब से फीडबैक लिया.
भाजपा कार्यालय में निकाय चुनाव को लेकर बैठक आयोजित बता दें कि अलवर में भिवाड़ी नगर परिषद, अलवर नगर परिषद और थानागाजी नगर पालिका के चुनाव होने हैं. इसके लिए अलग-अलग भाजपा के नेताओं को प्रभार दिया गया है. अलवर का प्रभार दौसा सांसद जसकौर मीणा को दिया गया है. तो वहीं भिवाड़ी में चुनाव प्रक्रिया की जिम्मेदारी संगठन प्रभारी मनीष कुमार और रामस्वरूप को थानागाजी की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: नगर परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, चुनावी रणनीतियों पर हुई चर्चा
अलवर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में 2 पदाधिकारियों को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जिन पदाधिकारियों को लगाया गया है वह सर्वे करेंगे. वहीं, टिकट पाने वाले प्रत्याशियों को आवेदन करना होगा. नरूका ने बताया कि भाजपा के टिकट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर थी. उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर तक करीब 300 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा दरी पट्टी बिछाने वाले कार्यकर्ताओं को चुनाव में मौका दिया जाएगा.
संजय नरूका ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में जो भाजपा पदाधिकारी लगाए गए हैं वे प्रत्याशियों के आने वाले फॉर्म के हिसाब से सर्वे करेंगे. उसकी रिपोर्ट जिला कमेटी को देंगे और जिला कमेटी अपने हिसाब से सर्वे व तथ्यात्मक रिपोर्ट को देखकर प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रदेश स्तर पर भेजी जाएगी. प्रदेश प्रतिनिधि प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे. उन्होंने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया लगातार शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से जिताऊ उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाएगा. तो वहीं अलवर में तीनों नगर परिषद और नगर पालिका में भाजपा अपना वोट बनाएगी.