अलवर.बानसूर भारतीय सेना में कार्यरत सैनिक की कोरोना की चपेट में आने से मौत (Soldier Died Due To Corona) हो गई. सैनिक का पार्थिक शरीर बानसूर के गांव दांतली पार्टी से बाइक तिरंगा रैली के बीच सैनिक का शव ग्राम पंचायत कल्याणपुरा स्थित गांव गुढा में लाया गया. जहां सैनिक की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है.
शहिद को दिया गार्ड ऑफ ऑनरःसैनिक हवलदार मूलचंद जाट 19 जाट रेजिमेंट में बीकानेर मे हवलदार पद पर तैनात था. जहां तबीयत खराब होने पर 4 जनवरी को जयपुर लाया गया. हालत गंभीर होने पर 6 जनवरी को दिल्ली के सैनिक अस्पताल आरआर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी 28 जनवरी को देर रात मृत्यु हो गई. सेना के अधिकारियों ने शहिद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. शुक्रवार सुबह सैनिक का पार्थिक देह बानसूर के गांव दांतली पहाड़ी से बाइक तिरंगा रैली के रूप में उनके गांव गुढा ले जाया गया. जहां बानसूर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ने सैनिक के पार्थिक दे पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनको नमन किया.
यह भी पढ़ें- Corona in Bansur: सेना में कार्यरत जवान की कोरोना से मौत