राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Soldier Died Due To Corona: बानसूर के लाल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी श्रद्धांजलि, कोरोना से हुई थी मौत - सैनिक की कोरोना की चपेट में आने से मौत

दुश्मन से कभी हार नहीं मानने का जज्बा रखने वाला एक सैनिक कोरोना बिमारी से जंग नहीं जीत पाया. प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बानसूर में गुरुवार को सेना में कार्यरत एक जवान की कोरोना से मौत (Army man died of corona) हो गई. 28 जनवरी को सैनिक सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवान की अंत्येष्टि की गई.

Soldier Died Due To Corona
बानसूर के लाल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 28, 2022, 11:01 PM IST

अलवर.बानसूर भारतीय सेना में कार्यरत सैनिक की कोरोना की चपेट में आने से मौत (Soldier Died Due To Corona) हो गई. सैनिक का पार्थिक शरीर बानसूर के गांव दांतली पार्टी से बाइक तिरंगा रैली के बीच सैनिक का शव ग्राम पंचायत कल्याणपुरा स्थित गांव गुढा में लाया गया. जहां सैनिक की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है.

शहिद को दिया गार्ड ऑफ ऑनरःसैनिक हवलदार मूलचंद जाट 19 जाट रेजिमेंट में बीकानेर मे हवलदार पद पर तैनात था. जहां तबीयत खराब होने पर 4 जनवरी को जयपुर लाया गया. हालत गंभीर होने पर 6 जनवरी को दिल्ली के सैनिक अस्पताल आरआर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी 28 जनवरी को देर रात मृत्यु हो गई. सेना के अधिकारियों ने शहिद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. शुक्रवार सुबह सैनिक का पार्थिक देह बानसूर के गांव दांतली पहाड़ी से बाइक तिरंगा रैली के रूप में उनके गांव गुढा ले जाया गया. जहां बानसूर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ने सैनिक के पार्थिक दे पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनको नमन किया.

बानसूर के लाल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें- Corona in Bansur: सेना में कार्यरत जवान की कोरोना से मौत

जयकारों के साथ हुई सैनिक की अंतिम विदाईःबता दें सैनिक हवलदार मूलचंद जाट 1998 में 19 राज राइफल में भर्ती हुए थे. 22 साल की सर्विस के दौरान ज्यादातर हिल क्षेत्र में तैनात रहे. कुछ दिन पहले ही सिक्किम से बीकानेर पोस्टिंग हुई थी, जहां उनकी तबीयत खराब हो गई.

यह भी पढ़ें- जयपुर के सैनिक की कोरोना से मौत, पाकिस्तान बॉर्डर पर था तैनात

जज्बे को सलामःबानसूर कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने कहा बानसूर के युवाओं के जज्बे को सलाम करती हूं. इसी तरह से हमारे बानसूर के युवा आगे आएं और सेना में भर्ती होते रहें. देश के लिए शहीद होना गर्व की बात है. मरते तो रोज हैं हर इंसान को मरना है मौत उसी को कहते हैं जो शान से मरे तिरंगे में लिपट कर जाता है मैं उन्हें सलाम करती हूं. भाजपा नेता महेंद्र यादव ने कहा कि मां भारती के लिए बलिदान दिया है हम सब उनको नमन करते हैं. मैं युवाओं से आह्वान करता हूं कि राष्ट्र से बढ़कर कोई सेवा नहीं है राष्ट्र से बड़ा कोई धर्म नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details