अलवर.जिले में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन नए मामले सामने आते हैं. हद तो तब हो गई जब कुत्तों को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दरअसल राज सिंह नाम के व्यक्ति ने 7 कुत्ते पाल रखे हैं. उनके पड़ोस में रहने वाली भोती देवी नाम की महिला ने मंगलवार सुबह 8 बजे से राज सिंह से कहा कि इन कुत्तों को चैन से बांध दो. यह बच्चों के पीछे भागते हैं और कई बार पहले भी हादसे हो चुके हैं.
कुत्तों के विवाद पर चली गोली इस पर विवाद बढ़ गया. राज सिंह और उसकी पत्नी अमरजीत कौर ने भोती देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान होती देवी का बेटा संजय आया. उसने बीच-बचाव करने का प्रयास किया. इस पर उन लोगों ने संजय पर भी हमला कर दिया. संजय ने किसी तरह से अपने भाई कृष्ण को फोन किया वो भी दुकान से घर पहुंचा.
पढ़ेंःअलवर: विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला कराया दर्ज
राज सिंह और उसके परिवार ने संजय पर तलवार से हमला कर दिया. इस दौरान राज सिंह ने अपने देसी कट्टे से संजय पर फायर किया. संजय के सिर के ऊपरी हिस्से से गोली लगकर निकल गई. इस दौरान संजय जमीन पर गिर गया. उन लोगों ने संजय की गर्दन और शरीर पर तलवार से हमला किया. हंगामा बढ़ने पर लोगों ने बीच-बचाव किया और मामले की सूचना पुलिस को दी.
पढ़ेंःअलवर में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप, 3 के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खैरथल के अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर संजय उसकी मां भोती को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. दोनों का सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. घायलों ने कहा कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.