अलवर.मत्स्य विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 5 मार्च को हो सकता है. इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल शामिल होंगे. विश्वविद्यालय बॉम्ब की बैठक बुधवार को एक होटल में हुई. इसमें विश्व विद्यालय संचालन से लेकर प्रत्येक मुद्दे पर अहम फैसले लिए गए. कोरोना के चलते लंबे समय से विश्वविद्यालय में बॉम्ब की बैठक नहीं हो पाई थी. सरकारी नियम के हिसाब से 6 माह में एक बार विश्वविद्यालय बॉम्ब की बैठक होना आवश्यक है, लेकिन कोरोना के चलते करीब डेढ़ साल से अलवर में यह बैठक नहीं हुई थी. इसमें कुल 16 सदस्य होते हैं. दो स्थानीय विधायकों को भी इसमें शामिल किया जाता है.
अलवर में राजगढ़ और बानसूर के विधायक बॉम्ब के सदस्य हैं. राज्यपाल के प्रतिनिधि के अलावा विश्वविद्यालय के स्थानीय प्रभारी भी इसमें शामिल होते हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से बुधवार को शांतिकुंज स्थित एक निजी होटल में बॉम्ब की बैठक हुई है. इसमें बानसूर विधायक शकुंतला रावत अनुपस्थित रही. केवल राजगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा शामिल हुए. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से समय पर परीक्षा कराने, समय रहते परीक्षाओं के परिणाम जारी करने, प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित समय पर करने सहित विश्वविद्यालय से जुड़ी हुई कई अहम फैसले लिए गए. साथ ही विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह पर चर्चा हुई.