अलवर. राजस्थान बीजेपी भले ही हर मंचों से ये कहती रही है कि वो एक है, लेकिन उसके नताओं की बयानबाजी से ये साबित हो जाता है कि वो कई धड़ों में बंटी हुई है. प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा के बयानों पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने कहा कि रामलाल शर्मा सिर्फ चाटुकारिता जानते हैं, अभी वो बच्चे हैं और राजनीति की पहली क्लास में हैं. ये वही हैं, जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ षड्यंत्र किया था.
रोहिताश शर्मा ने कहा कि रामलाल शर्मा किस मोरल से मुझे राजनीति के बारे में बता रहे हैं, जो अपने नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ षडयंत्र रचने जैसी नीति अपना सकता है वो रीति और नीति की क्या बात करेगा. रोहिताश शर्मा ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन के बारे में उन्हें पता होना चाहिए कि मुझे इस राजनीति में लाने वाले स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत हैं. भैरो सिंह के सिद्धांतों और आदर्शों की वजह से मैं राजनीति में आया था.
पूर्व मंत्री ने कहा कि रामलाल शर्मा को यह भी पता होना चाहिए कि भैरो सिंह किस सिद्धांत के आदमी थे. इतना ही नहीं रोहिताश्व शर्मा ने कहा कि पंडित नवल किशोर शर्मा उनके गुरु रहे हैं और उन्होंने गवर्नर रहते हुए नरेंद्र मोदी को गोधरा कांड में क्लीन चिट दी है. इसलिए रामलाल शर्मा मेरे खिलाफ कोई भी बयानबाजी करने से पहले उन्हें अच्छे से विचार करना चाहिए.