राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Alert: अलवर में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, कहा-अफवाहों से रहे दूर - रामगढ़ में कोरोना का असर

अलवर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रामगढ़ कस्बे और आसपास के क्षेत्र में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चालया गया. कोरोना वायरस को लेकर कार्यवाहक एसआई रामकिशन बेरवा के नेतृत्व में रामगढ़ थाना पुलिस टीम ने इस अभियान में माइक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.

रामगढ़ थाना पुलिस, कोरोना वायरस,effect of corona in alwar
रामगढ़ थाना पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

By

Published : Mar 20, 2020, 3:07 PM IST

रामगढ़ (अलवर). देश में कोरोना वायरस का कहर हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. जिसको लेकर आमजन में खौफ का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस को केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से तरह-तरह के जागरूकता और बचाव कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को रामगढ़ पुलिस ने लोगों को जागरूक करने और कोरोना का हारने के लिए जागरूकता अभियान चलाया.

रामगढ़ थाना पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

रामगढ़ कस्बे और आसपास के क्षेत्र में इस अभियान को चालया गया. कोरोना वायरस को लेकर कार्यवाहक एसआई रामकिशन बेरवा के नेतृत्व में रामगढ़ थाना पुलिस टीम ने इस अभियान में माइक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि, कोरोना वायरस को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. बेवजह की अफवाहों के चक्कर में ना आएं. यदि किसी को खांसी, जुकाम या अन्य कोई लक्षण दिखाई देता है, तो डॉक्टर की सलाह तुरंत ले. भीड़ में जाने से बचे अपने आसपास सफाई रखें और हाथों को बार-बार साबुन से धोएं.

पढ़ें.Corona के चलते आगामी आदेशों तक सरकारी छात्रावासों में अवकाश : मंत्री

इसके अलावा लोगों को एक साथ भीड़ में खड़ा होने से बचने के लिए निर्देश दिये गए, ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके. रामगढ़ पुलिस ने कस्बे के मुख्य बाजार स्थित हलवाई और होटल संचालकों को निर्देश दिए कि, मिठाइयां खुली ना रखें और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए. इसके अलावा राज्य में लगी धारा 144 का पालन करते हुए बेवजह भीड़ इकट्ठा ना करें. बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details