रामगढ़ (अलवर). देश में कोरोना वायरस का कहर हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. जिसको लेकर आमजन में खौफ का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस को केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से तरह-तरह के जागरूकता और बचाव कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को रामगढ़ पुलिस ने लोगों को जागरूक करने और कोरोना का हारने के लिए जागरूकता अभियान चलाया.
रामगढ़ कस्बे और आसपास के क्षेत्र में इस अभियान को चालया गया. कोरोना वायरस को लेकर कार्यवाहक एसआई रामकिशन बेरवा के नेतृत्व में रामगढ़ थाना पुलिस टीम ने इस अभियान में माइक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि, कोरोना वायरस को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. बेवजह की अफवाहों के चक्कर में ना आएं. यदि किसी को खांसी, जुकाम या अन्य कोई लक्षण दिखाई देता है, तो डॉक्टर की सलाह तुरंत ले. भीड़ में जाने से बचे अपने आसपास सफाई रखें और हाथों को बार-बार साबुन से धोएं.