अलवर.राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ अलवर इकाई की ओर से सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं लेकर गुरुवार दोपहर कॉलेज में मौन प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी कॉलेज शिक्षक मौन होकर खड़े रहे और अपनी मांगों से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया. पॉलिटेक्निक कॉलेज की शिक्षकों ने कहा कि, राज्य सरकार से उम्मीद है कि जल्द से जल्द सातवां वेतनमान लागू कर सभी शिक्षकों को लाभान्वित करेंगे.
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के सीनियर लेक्चरर नवाब भाई ने बताया कि, राज्य के 44 पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कार्यरत लगभग 1000 शिक्षक अभी भी सातवें वेतनमान से वंचित है. साथ ही छठे वेतन आयोग की त्रुटियों की विसंगतियों को भी दूर नहीं किया गया. सीनियर लेक्चरर ने बताया सरकार की ओर से सभी विभागों और अभियांत्रिकी महाविद्यालय में सातवां वेतन मान लागू किया जा चुका हैं.