राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: 7वें वेतन आयोग की मांग को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षकों का मौन प्रदर्शन

अलवर में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से गुरुवार को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलने को लेकर कॉलेज में मौन प्रदर्शन किया गया. साथ ही राज्य सरकार से जल्द ही पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए सातवां वेतनमान लागू कर उन्हें लाभान्वित करने की मांग की.

alwar news, अलवर न्यूज़, Polytechnic college teachers silent demonstration
पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षकों का मौन प्रदर्शन

By

Published : Jul 9, 2020, 7:29 PM IST

अलवर.राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ अलवर इकाई की ओर से सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं लेकर गुरुवार दोपहर कॉलेज में मौन प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी कॉलेज शिक्षक मौन होकर खड़े रहे और अपनी मांगों से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया. पॉलिटेक्निक कॉलेज की शिक्षकों ने कहा कि, राज्य सरकार से उम्मीद है कि जल्द से जल्द सातवां वेतनमान लागू कर सभी शिक्षकों को लाभान्वित करेंगे.

पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षकों का मौन प्रदर्शन

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के सीनियर लेक्चरर नवाब भाई ने बताया कि, राज्य के 44 पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कार्यरत लगभग 1000 शिक्षक अभी भी सातवें वेतनमान से वंचित है. साथ ही छठे वेतन आयोग की त्रुटियों की विसंगतियों को भी दूर नहीं किया गया. सीनियर लेक्चरर ने बताया सरकार की ओर से सभी विभागों और अभियांत्रिकी महाविद्यालय में सातवां वेतन मान लागू किया जा चुका हैं.

ये पढ़ें:12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने मारी बाजी

सीनियर लेक्चरर नवाब भाई ने बताया कि, सातवां वेतनमान लगे 2016 से 2020 हो चुका है, लेकिन अब तक उन्हें इसका लाभ नहीं मिला. जिसके कारण से पॉलिटेक्निक शिक्षण शिक्षकों में भारी असंतोष उत्पन्न हो रहा है. सातवें वेतन आयोग की मांगें नहीं माने जाने पर केंद्रीय इकाई जयपुर की ओर से आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. राज्य सरकार से उम्मीद है कि जल्द से जल्द सातवां वेतनमान लागू कर सभी शिक्षकों को लाभान्वित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details