अलवर.जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी 60 के पार हो चुका है. शुक्रवार को 2 व्यक्तियों की मौत का मामला सामने आया था. वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग और सरकार की तरफ से भी मरीजों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. महंगी दवाई और महंगे इंजेक्शन कोरोना संक्रमित मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसका फायदा मरीजों को होता नजर आ रहा है.
विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना संक्रमण अब तीसरे चरण में पहुंच चुका है. ऐसे में आमजन को अब ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. बीते एक महीने में कई युवा भी कोरोना संक्रमित हुए हैं और कोरोना संक्रमण के चलते कुछ लोगों ने अपनी जान तक गवां दी. इसलिए लोगों को खास सावधानी बरतते हुए मास्क का उपयोग तब तक करना होगा, जब तक वैक्सीन नहीं आती. साथ ही सैनिटाइजर का भी उपयोग करना होगा.
पढ़ें:मतदान खत्म होने के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में होगा बदलाव, कई रूट होंगे डाइवर्ट