राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान का अलंकरण समारोह आयोजित, अधिकारियों और सैनिकों को दिए गए वीरता पुरस्कार

अलवर के ईटाराणा छावनी कैंट में सेना के दक्षिण पश्चिम कमान का अलंकरण समारोह शुक्रवार को आयोजित हुआ. इसमें लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने जनरल सेना के 10 पदक (वीरता), दो सेना पदक (विशिष्ट) और चार विशिष्ट सेवा पदक दिए गए. इस मौके पर उन्होंने कहा किस सैनिक व यूनिट को मिलने वाला सम्मान सैकड़ों हजारों सैनिकों के लिए होता है.

alwar news, सेना का अलंकरण समारोह
अलवर में सेना का अलंकरण समारोह आयोजित

By

Published : Feb 19, 2021, 2:19 PM IST

अलवर. सैनिकों को उनकी बाहदूरी के लिए पदक दिए जाते हैं. यह पदक सैनिकों को नई ऊर्जा देने का काम करते हैं. साथ ही उन सैनिकों को भी इन पदक से नया जज्बा मिलता है. जो देश के लिए चलने वाले मिशन में हिस्सा लेते हैं. ऐसे में अलवर के ईटाराणा छावनी कैंट में सेना के दक्षिण पश्चिम कमान का अलंकरण समारोह शुक्रवार को आयोजित हुआ.

अलवर में सेना का अलंकरण समारोह आयोजित

दक्षिण पश्चिमी कमान के अलंकरण समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने सेना के अधिकारियों व सैनिकों को सम्मानित किया. इसमें 10 जनरल सेना वीरता पदक दिए गए. इसमें मेजर अजय कुमार, मेजर दीपक कुमार, हवलदार राजीव स्वर्गियरी, सिपाही सुखदेव सिंह, सिपाही पुष्कर, सवार विकास कुमार द्विवेदी नायक दिलीप पोल सफर विपिन कुमार उपाध्याय सफर नगेंद्र, नायक दिलीप पोल, सेपर विपिन कुमार उपाध्याय, सेपर नगेन्द्र उधगोल व सेपर अर्जुन एम शामिल है. ग्रेनेडियर हेमराज जाट को शहीद होने के बाद सेना मेडल दिया गया. इसके अलावा लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार झा को सेना मेडल विशिष्ट, मेजर आशीष कुमार को सेना मेडल विशिष्ट, ब्रिगेडियर अजेय सेठी को विशिष्ट सेवा मेडल, ब्रिगेडियर शैलेंद्र मलिक को विशिष्ट सेवा मेडल, ब्रिगेडियर अनुज कालिया को विशिष्ट सेवा मेडल सूबेदार मेजर रंजीत सिंह शेखावत को विशिष्ट सेवा मेडल दिया गया.

पढ़ें:Jaipur Literature Festival 2021: साहित्य के महाकुंभ का आगाज, आज प्रियंका का सेशन होगा खास

इसके अलावा 23 यूनिट प्रशंसा पत्र दिए गए. इसमें 48 आर्मर्ड रेजीमेंट, 84 आर्मर्ड रेजीमेंट, 70 आर्मर्ड रेजीमेंट, 14 गार्ड्स, 5 राजपूताना राइफल, 27 मद्रास, 3/ 8 गोरखा राइफल, 14 जाट, 26 मराठा राइफल इन्फेंट्री, दो ग्रेनेडियर्स, 442 मीडियम रेजिमेंट 312 मीडियम रेजिमेंट, 217 मीडियम रेजिमेंट, 237 मीडियम रेजिमेंट, 103 इंजीनियर रेजीमेंट 11 इंजीनियर रेजीमेंट, 16 इंफिनिटी सिगनल रेजीमेंट, 436 एडी मिसाइल रेजीमेंट, 664 आर्मी एविएशन, 516 एएससी बटालियन, 174 एस एच, 624 बटालियन, 11 एफओडी को यूनिट प्रशंसा पत्र दिए गए. इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक के लिए ने कहा किसी भी सैनिक को मिलने वाला अवार्ड व उन सभी सैनिकों के लिए होता है जो उस मिशन में शामिल होते हैं. साथी यूनिट को मिलने वाला सामान हजारों सैनिकों के लिए होता है. सैनिक के जीवन में सम्मान मेडल खासा महत्व रखता है.

सैनिकों को उनकी बाहदूरी के लिए पदक दिए जाते हैं. ये पदक सैनिकों को नई ऊर्जा देने का काम करते हैं. साथ ही उन सैनिकों को भी इन पदक से नया जज्बा मिलता है, जो देश के लिए चलने वाले मिशन में हिस्सा लेते हैं. ऐसे ही एक सम्मान समारोह का आयोजन अलवर के इटाराणा छावनी कैंट में शुक्रवार को हुआ.

दक्षिण पश्चिमी कमान के अलंकरण समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने सेना के अधिकारियों व सैनिकों को सम्मानित किया. इसमें 10 जनरल सेना वीरता पदक दिए गए. इसमें मेजर अजय कुमार, मेजर दीपक कुमार, हवलदार राजीव स्वर्गियरी, सिपाही सुखदेव सिंह, सिपाही पुष्कर, सवार विकास कुमार द्विवेदी नायक दिलीप पोल सफर विपिन कुमार उपाध्याय सफर नगेंद्र, नायक दिलीप पोल, सेपर विपिन कुमार उपाध्याय, सेपर नगेन्द्र उधगोल व सेपर अर्जुन एम शामिल है. ग्रेनेडियर हेमराज जाट को शहीद होने के बाद सेना मेडल दिया गया. इसके अलावा लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार झा को सेना मेडल विशिष्ट, मेजर आशीष कुमार को सेना मेडल विशिष्ट, ब्रिगेडियर अजेय सेठी को विशिष्ट सेवा मेडल, ब्रिगेडियर शैलेंद्र मलिक को विशिष्ट सेवा मेडल, ब्रिगेडियर अनुज कालिया को विशिष्ट सेवा मेडल सूबेदार मेजर रंजीत सिंह शेखावत को विशिष्ट सेवा मेडल दिया गया.

पढ़ें:राजस्थान में RPS स्तर के 48 अफसरों का तबादला, सूची जारी

इसके अलावा 23 यूनिट प्रशंसा पत्र दिए गए. इसमें 48 आर्मर्ड रेजीमेंट, 84 आर्मर्ड रेजीमेंट, 70 आर्मर्ड रेजीमेंट, 14 गार्ड्स, 5 राजपूताना राइफल, 27 मद्रास, 3/ 8 गोरखा राइफल, 14 जाट, 26 मराठा राइफल इन्फेंट्री, दो ग्रेनेडियर्स, 442 मीडियम रेजिमेंट 312 मीडियम रेजिमेंट, 217 मीडियम रेजिमेंट, 237 मीडियम रेजिमेंट, 103 इंजीनियर रेजीमेंट 11 इंजीनियर रेजीमेंट, 16 इंफिनिटी सिगनल रेजीमेंट, 436 एडी मिसाइल रेजीमेंट, 664 आर्मी एविएशन, 516 एएससी बटालियन, 174 एस एच, 624 बटालियन, 11 एफओडी को यूनिट प्रशंसा पत्र दिए गए.

इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक के लिए ने कहा किसी भी सैनिक को मिलने वाला अवार्ड व उन सभी सैनिकों के लिए होता है, जो उस मिशन में शामिल होते हैं. साथ ही यूनिट को मिलने वाला सामान हजारों सैनिकों के लिए होता है. सैनिक के जीवन में सम्मान मेडल खासा महत्व होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details