अलवर.बीते दिनों अलवर के किसानों के जीवन में प्याज खुशहाली लेकर आया है. इस बार प्याज के थोक भाव 60 से 70 तक पहुंचे. वहीं रिटेल में प्यार 100 से भी ज्यादा रुपए किलो के हिसाब से बिके. अलवर में प्याज सोने के भाव में बिकी थी. इसका सीधा फायदा किसान को हुआ.
कई सालों बाद प्याज की फसल के बेहतर दाम किसान को मिले. इससे अलवर का किसान खासा खुश नजर आया,लेकिन अब मंडी में अन्य राज्यों से भी प्याज की आवक शुरू हो चुकी है. इन दिनों देश भर की मंडियों में गुजरात, महाराष्ट्र के नासिक, इंदौर, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों से प्याज बिकने के लिए आ रही है. इसलिए प्याज के दामों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. अलवर सहित देशभर की मंडियों में प्याज 15, 20, 30 और 35 रुपए सहित अलग-अलग भाव में बिक रही है.