राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

अलवर जिले में एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति विदेश में इंजीनियर था और लंबे समय से बीमार होने के कारण अपने घर पर था. जहां उसका इलाज चल रहा था.

अलवर की खबर, one person died

By

Published : Sep 9, 2019, 1:15 AM IST

अलवर. जिले में जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन से काली मोरी फाटक के बीच रविवार दोपहर में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया.

अजमेर में ट्रेन से कट कर मौत

जानकारी के मुताबिक सतीश पुत्र राम कला निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी सूर्य नगर का रहने वाला है. मृतक सतीश विदेश में इंजीनियर था और तीन-चार साल से बीमार चल रहा था. लेकिन लंबे समय से बीमार होने के कारण वह अलवर में ही रह रहा था और किसी काम से स्टेशन की तरफ गया था. उसी समय ट्रेन की पटरी पार करते वक्त अचानक ट्रेन की चपेट में आने से सतीश की मौत हो गई.

पढ़ें: वरिष्ठ नेता और सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी का निधन.... राजस्थान से जुड़ी हैं जेठमलानी की कई यादें

मामले में जीआरपी थाना हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने जीआरपी थाने पर सूचना दी कि एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है. जिसके बाद, मौके पर पहुंचकर मृतक को एंबुलेंस के माध्यम से मोर्चरी में पहुंचाया गया और उसकी पहचान उसके जेब में रखे आधार कार्ड से की गई. परिजनों को घटना की सूचना दी गई और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details