अलवर. अलवर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में आगामी माह में सेना की नई योजना अग्निपथ के तहत सेना भर्ती का आयोजन होना है. अलवर में भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में सेना के अधिकारी युवाओं के बीच पहुंचकर उनको सेना की नई योजना अग्निपथ की जानकारी दे रहे हैं. साथ ही अग्निपथ योजना के फायदे और नियमों के बारे में भी बता रहे (Officials are making youth aware about Agnipath scheme) हैं. इसके तहत प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
सेना मुख्यालय भर्ती राजस्थान के तत्वावधान में सेना भर्ती कार्यालयों में अग्निपथ भर्ती रैलियों के आयोजन के लिए जागरूकता और समन्वय पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया. एआरओ झुंझुनू ने बीकानेर रैली के सफल आयोजन के लिए पुलिस और प्रशासन के सहयोग के लिए 09 जुलाई को अपर सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी बीकानेर से संपर्क किया. इसके अलावा एआरओ अलवर ने 11 जुलाई को राजकीय पीजी कॉलेज बानसूर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें लगभग 600 एनसीसी कैडेट्स और 11 एनसीओ ने भाग लिया. इस दौरान युवाओं को अग्निपथ योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए उसके फायदे बताए गए. इस दौरान युवाओं के सवालों के जवाब भी सेना के अधिकारियों ने दिए. इसके अलावा निदेशक भर्ती कोटा ने अग्निपथ भर्ती योजना के लिए रैली आयोजित करने के लिए 11 जुलाई को ओम प्रकाश बुनकर, नए डीसी कोटा के साथ बैठक की.