अलवर. राजकीय नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट को 500 रुपए प्रतिदिन स्टाइपेंड देने के लिए को पीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान नर्सिंग स्टूडेंट और राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा मौजूद रहे. नर्सिंग स्टूडेंट ने अपनी मांग में बताया कि जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के स्टूडेंट को राज्य सरकार की ओर से करीब 9 हजार का स्टाइपेंड दिया जाता है. लेकिन नर्सिंग कॉलेज स्ववित पोषित होने के कारण स्टाइपेंड नहीं दिया जाता है. जबकि कॉलेज स्टूडेंट्स अस्पताल के वार्डों में नियमित सेवाएं दे रहे हैं. जिसमें उनका रोज आने-जाने का खर्चा और दिन में होने वाले छोटे बड़े खर्चे भी शामिल हैं.
नर्सिंग जिला अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा ने बताया कि जीएनएमटीसी के छात्रों को राज्य सरकार की ओर से हर माह स्टाइपेंड दिया जाता है. लेकिन राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग स्वपोषित कॉलेज है. इसलिए इनके छात्रों को किसी प्रकार का कोई स्टाइपेंड नहीं दिया जाता है. वर्तमान में कॉलेज के छात्र पूर्ण रूप से अपनी सेवाएं वार्डों में नियमित रूप से दे रहे हैं इसलिए उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से 500 रुपए प्रतिदिन के आधार पर एक मानदेय के रूप में देने के लिए ज्ञापन दिया.