राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में धूमधाम से मनाया गया नए साल का जश्न

अलवर में नए साल का जश्न मनाने के लिए देश भर से पर्यटक आए. देश की राजधानी दिल्ली और राजस्थान की राजधानी जयपुर के बीच अरावली की श्रंखला से गिरा अलवर पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह है. नए साल के मौके पर अलवर के होटलों में 10 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक के रूम और नए साल की पार्टी के टैरिफ प्लान उपलब्ध थे.

अलवर में मनाया गया नए साल का जश्न,  New year celebration celebrated in Alwar
धूमधाम से मनाया गया नए साल का जश्न

By

Published : Jan 1, 2020, 9:28 PM IST

अलवर. पूरे देश में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया. वहीं, अलवर जिलें में भी नए साल का अलवरवासियों ने दिल खोल के स्वागत किया. जिलें के होटल, रिसॉर्ट फोर्ट सभी में पर्यटकों की खासी भीड़ देखी गई. देशभर से लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए अलवर पहुंचे. पर्यटकों के लिए अलवर पसंदीदा जगह है.

धूमधाम से मनाया गया नए साल का जश्न

देश की राजधानी दिल्ली और राजस्थान की राजधानी जयपुर के बीच अरावली की श्रंखला से गिरा अलवर पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह है. सरिस्का नेशनल पार्क, पांडुपोल, अजबगढ़ भानगढ़ सहित अलवर में कई नामी फोर्ट, रिसॉर्ट, होटल हैं. जिनमें रुकने और छुट्टियां बिताने के लिए हजारों लाखों लोग अलवर आते हैं. तो वहीं नए साल के मौके पर अलवर में खास कार्यक्रमों का आयोजन होता है.

पढ़ेंः अलवर: 2 से 5 जनवरी तक आयोजित होगी ताइक्वांडो की नेशनल प्रतियोगिता, 29 राज्यों के 500 छात्र-छात्राएं लेंगे हिस्सा

अलवर का नीमराना फोर्ट, दाढ़ीकर फोर्ट, केसरोली फोर्ट, तिजारा फोर्ट सहित कई फोर्ट है. इसके अलावा अलवर के टहला और सरिस्का के आसपास क्षेत्र में कई पांच सितारा होटल और रिसॉर्ट है. जिनमें साल भर लोग आते हैं और सर्दियों के मौसम में इनमें खासी भीड़ रहती है. नए साल के जश्न के मौके पर अलवर के सभी होटल, रिसोर्ट, फोर्ट फुल नजर आए. सभी की तरफ से विशेष तैयारियां शुरू की गई थी. तो वहीं मेहमानों को खास टैरिफ प्लान भी दिए गए. अलवर के होटलों में 10 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक के रूम और नए साल की पार्टी के टैरिफ प्लान उपलब्ध थे.

पढ़ेंः शर्मसारः अलवर में कचरे के ढेर में मिला 8 महीने का भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस

अलवर के वनाशय रिसोर्ट की बात करें तो वहां देशभर से लोग घूमने के लिए अलवर आते हैं और यहां रुकते हैं. यहां पर पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए गए. डीजे पार्टी, गाला डिनर, राजस्थानी फोक डांस तो वहीं सर्दी को देखते हुए भी अलाव और अन्य इंतजाम रिसोर्ट प्रशासन की तरफ से किए गए थे. इसके अलावा भानगढ़ स्थित अमन बाग पैलेस, बहरोड़ की ग्राण्ड हीरा होटल और अलवर में पढ़ने वाले फोर्ट अपनी खास पहचान रखते हैं. नए साल के मौके पर इनमें पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details