अलवर.शहर में मल्टी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जा रही है. इसके लिए 20 एमएलडी का नया ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है. 8 करोड़ रुपए की लागत से इस प्लांट का निर्माण चल रहा है और 3 करोड़ रुपए प्लांट के 10 साल के रखरखाव पर खर्च होंगे. जबकि एक करोड़ रुपए की प्लांट में नई मशीनें लगाई जाएंगी.
यूआईटी के अधिकारी ने कहा, कि 3 से 4 महीने में इस प्लांट का काम पूरा हो जाएगा. प्लांट का काम पूरा होने से सीवरेज के पानी का नियम के हिसाब से बेहतर निस्तारण हो सकेगा. प्रदूषण विभाग के नियमों के हिसाब से सीवर के पानी को सीधा नहीं छोड़ा जा सकता है. उसको नियम के हिसाब से ट्रीट करने के बाद ही नदी में छोड़ा जाता है या अन्य कामों में काम लिया जाता है.