राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में लग रहा 20 MLD का नया ट्रीटमेंट प्लांट,सीवर के पानी का होगा बेहतर निस्तारण

अलवर में सीवरेज के पानी के बेहतर निस्तारण के लिए शहर से कुछ दूरी पर 20 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है. शहर की तेजी से बढ़ रही जनसंख्या और शहर के क्षेत्रफल को देखते हुए 20 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जा रही है. इस प्लांट के पास 20 एमएलडी का एक नया प्लांट बनाया जा रहा है.

new treatment plant of 20 MLD Alwar, सीवर के पानी का हो बेहतर निस्तारण
अलवर में लग रहा 20 एमएलडी का नया ट्रीटमेंट प्लांट

By

Published : Dec 26, 2019, 3:24 PM IST

अलवर.शहर में मल्टी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जा रही है. इसके लिए 20 एमएलडी का नया ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है. 8 करोड़ रुपए की लागत से इस प्लांट का निर्माण चल रहा है और 3 करोड़ रुपए प्लांट के 10 साल के रखरखाव पर खर्च होंगे. जबकि एक करोड़ रुपए की प्लांट में नई मशीनें लगाई जाएंगी.

अलवर में लग रहा 20 एमएलडी का नया ट्रीटमेंट प्लांट

यूआईटी के अधिकारी ने कहा, कि 3 से 4 महीने में इस प्लांट का काम पूरा हो जाएगा. प्लांट का काम पूरा होने से सीवरेज के पानी का नियम के हिसाब से बेहतर निस्तारण हो सकेगा. प्रदूषण विभाग के नियमों के हिसाब से सीवर के पानी को सीधा नहीं छोड़ा जा सकता है. उसको नियम के हिसाब से ट्रीट करने के बाद ही नदी में छोड़ा जाता है या अन्य कामों में काम लिया जाता है.

अभी चल रहे 20 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट में शहर का 6 से 7 एमएलडी पानी ही पहुंच पाता है. हालांकि अलवर शहर में सीवरेज लाइन का काम पूरा हो चुका है और घरों में कनेक्शन भी सीवरेज के कर दिए गए हैं. उसके बाद भी विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण प्लांट का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है.

पढ़ेंःश्रीगंगानगर: अनाज मंडी में 'तीसरी आंख', किसानों के अनाज पर रहेगी नजर

नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा, कि नया प्लांट बनने के बाद नियम के हिसाब से पानी ट्रीट हो सकेगा. वहीं नए प्लांट को बनाने वाले ठेकेदार और यूआईटी के अधिकारियों ने बताया, कि तेजी से प्लांट का काम चल रहा है, जल्द ही काम पूरा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details