अलवर.केंद्र सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी किया गया है. इसके बारे में जानकारी देते हुए अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने कहा है कि केंद्र की घोषणा से देश समृद्ध होगा. सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से घोषणा की गई है.
कोरोना राहत पैकेज पर बोले सांसद बाबा बालकनाथ लॉकडाउन के दौरान पहली बार अलवर सांसद बाबा बालक नाथ मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए 20 हजार करोड़ के बजट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए बजट की घोषणा की है, इससे देश समृद्ध होगा.
पढ़ें- अलवरः आबकारी विभाग ने जारी किए शराब तस्करी और कालाबाजारी पर की गई कार्रवाइ के आंकड़े
उन्होंने कहा कि देश में जब पीपीई किट और सैनिटाइजर की आवश्यकता थी तो देश के व्यापारियों ने प्रतिदिन दो लाख से अधिक पीपीई किट और सैनिटाइजर का वितरण करवाया. इसी तरह से जब लोगों को खाने की आवश्यकता थी तो सामाजिक संस्था और व्यापारी आगे आ गया. उन्होंने कहा कि इससे आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा. सरकार के पैकेट से देश के उद्योग-धंधों को गति मिलेगी और आने वाले डेढ़ से दो महीने में हालात सामान्य होने की उम्मीद है.
सांसद ने कहा कि सरकार के राहत पैकेज के बाद देश में नई औद्योगिक इकाइयों की शुरुआत होगी. देश में जरूरत का सामान बन सकेगा. वहीं, किसान और देश के श्रमिकों का खास ध्यान रखते हुए सरकार ने कई फैसले लिए हैं. कृषि कार्यों के लिए भी विशेष पैकेज की घोषणा की गई है.
पढ़ें- अलवर सरस डेयरी के कर्मचारी और अधिकारी भी बेच रहे दूध, हर रोज 1 लाख लीटर दूध की हो रही सप्लाई
उन्होंने कहा कि अभी हालात ठीक नहीं है, आए दिन नए मरीज मिल रहे हैं. लेकिन जल्द ही हालात सामान्य होंगे और अब देश की अर्थव्यवस्था भी चलने लगी है, जिससे 2 महीने में हालात सामान्य होने की उम्मीद है. खुद को कोरोना से बचाते हुए सभी को आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि अगर हम सभी अपने आप को कोरोना से बचा पाएंगे तो हम देश को भी कोरोना से बचा सकेंगे.