राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नाबालिग ने अज्ञात कारणों के चलते किया कीटनाशक दवा का सेवन, इलाज के दौरान मौत - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

अलवर में बुधवार को एक नाबालिग ने अज्ञात कारणों के कारण खेत पर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां बुधवार दोपहर को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

minor girl died in Alwar, अलवर में नाबालिग लड़की की मौत
नाबालिग लड़की ने खेत पर खाया कीटनाशक

By

Published : Feb 10, 2021, 8:16 PM IST

अलवर.जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सुबह बंबोरा गांव में 17 साल की नाबालिग लड़की ने खेत पर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. जिससे वह अचेत अवस्था में गिर गई. परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही नाबालिग को पास के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.

जहां बुधवार दोपहर को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस की ओर से मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

अलवर जिले के किशनगढ़ बास थाने के सहायक उप निरीक्षक शिवदयाल ने बताया कि हॉस्पिटल चौकी की ओर से थाने पर सूचना मिली कि आपके थाने क्षेत्र का एक लड़की ने जहर खाकर अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती हुई थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस सूचना के बाद हम अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे. जहां परिजनों ने बताया कि 17 वर्षीय कविता पुत्री स्वर्गीय शीशराम जाट निवासी बंबोरा गांव की रहने वाली थी.

पढ़ें-Tweet: RSS स्वयंसेवक गोलीकांड मामले की राजे ने की निंदा, गहलोत ने खींवसर सड़क हादसे पर जताया दुःख

सुबह सभी परिजन खेत पर काम कर रहे थे. उसी समय कविता भी खेत पर ही थी. कविता ने अचानक अज्ञात कारणों के चलते खेत पर रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. जिससे अचेत अवस्था में वह नीचे गिर गई. जिसे तुरंत पास के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details