अलवर.शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत कटी घाटी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. कटी घाटी पर व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिलने पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस द्वारा परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
राजवीर सिंह ने बताया कि मृतक हनुमान सहाय मीणा निवासी आजमगढ़ हाल ही में मालवीय नगर डी ब्लॉक में पिछले 8 साल से किराए के मकान में रहता था. हनुमान मीना यहां किराए के मकान में रह कर राजस्थान पुलिस की तैयारी कर रहा था. हनुमान रोजाना की तरह सुबह 5 बजे उठकर कटी घाटी पर दौड़ लगाने के लिए जाता था. वहीं आज रविवार सुबह हनुमान रोजाना की तरह कटी घाटी के पर दौड़ लगा रहा था, तभी अचानक वह दौड़ लगाते समय गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.