अलवर. लोग फ्रेंड्स फॉलोइंग और सोशल मीडिया पर लाइक बटोरने के चक्कर में कितने संवेदनहीन हो गए है इसका उदाहरण रामगढ़ में देखने को मिला जहां नंगली मुबारकपुर गांव में रहने वाले मनिंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइक बटोरने के चक्कर में एक बेजुबान जानवर की हत्या कर दी.
सोशल मीडिया पर लाइक बढ़ाने के लिए ली बेजुबान की जान, दो कुत्तों के बीच बिल्ली को लड़ाया...FIR हुई दर्ज - Alwar
अपनी फ्रेंड्स फॉलोइंग बढ़ाने और यूट्यूब और फेसबुक पर लाइक बटोरने के चक्कर में रामगढ़ में एक युवक ने दो कुत्तों से पहले तो बिल्ली की लड़ाई करवाई और उसके बाद दोनों से उनका शिकार करवाया. इस दौरान युवक ने यह सब अपने कैमरे में कैद किया.
मनिंदर ने दो कुत्तों से एक बिल्ली की लड़ाई करवाई और कई बार लड़ाई करवाने के बाद कुत्तों ने बिल्ली का शिकार किया. मनिंदर ने यह सब कुछ अपने मोबाइल में कैद किया और खुद के यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया. जिसको हजारों लोगों ने देखा तो वहीं उनमें से कुछ ने उसको लाइक भी किया व उस पर कमेंट भी किया. मामले की जानकारी अलवर की कुछ सामाजिक संस्थानों को लगी. इस पर मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई. तो वहीं तुरंत पुलिस ने भी इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए एफआईआर दर्ज की.
रामगढ़ थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 428 व 429 के तहत मनिंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. वहीं उसकी जांच पड़ताल भी की जा रही है. हालांकि मनिंदर अभी गांव से फरार है. पुलिस ने कहा कि जल्दी उसको गिरफ्तार किया जाएगा. तो वहीं मामले की शिकायत देने वाले वैभव अग्रवाल ने बताया कि यह घटना पूरी तरह से गलत है. बेजुबान जानवर की मनिंदर ने जानबूझकर हत्या कराई है. उसको इसकी सजा मिलनी चाहिए. वैभव अग्रवाल पशु कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में देखना होगा कि पुलिस अब मनिंदर को कब गिरफ्तार करती है.