अलवर. जिले के हरसोली कस्बे में एक ज्वैलर्स की दुकान (Jewellery Theft In Alwar) में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिए. चोरी की वारदात दुकान में लगें CCTV कैमरे में कैद हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू.
जानकारी के अनुसार, खैरथल थाना के हरसोली में देर रात 3 बदमाश ब्रह्मपाल ज्वैलर्स की दुकान की दीवार तोड़ करीब 12 किलो चांदी, 15 तोला सोने के गहने और 12 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. चोरी हुए सामान की कीमत लाखों में बताई गई है.
पढ़ें:Jodhpur police Action: फर्जी आईबी अधिकारी गिरफ्तार, महिलाओं को फंसाकर करता था शादी
सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में चोर दीवार तोड़ कर अंदर आते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही दुकान में चोरी करते भी साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. रिकॉर्डिंग में चोरों के चेहरे भी साफ दिखाई दे रहे हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की है. वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों में खासा रोष भी देखने को मिल रहा है.
पढ़ें:Bharatpur Illegal Weapons And Firing: भरतपुर बन रहा अवैध हथियारों का गढ़, 15 दिन में हुई फायरिंग की 6 घटनाएं
ज्वैलर अनिल सोनी ने बताया कि दो दिन पहले ही दुकान में नए जेवरात लाए गए थे. इन्हें तिजोरी में रखा हुआ था. चोरों ने तिजोरी को लोहे की रॉड से तोड़कर चोरी की. इस घटना के बाद ज्वैलर्स एसोसिएशन में रोष व्याप्त है. एसोसिएशन ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई है. साथ ही आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्डिंग भी चेक की जा रही है.