राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: असहाय महिलाओं के लिए अपना घर महिला आश्रम का हुआ उद्घाटन

अलवर में रविवार को में मां माधुरी ब्रज वारिस सेवा सदन की ओर से अपना घर महिला आश्रम का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और अध्यक्षता बीना गुप्ता नगर परिषद सभापति और मुख्य वक्ता बाबूराम गुप्ता अन्य मौजूद रहे.

अलवर खबर, Maa Madhuri Braj Sevasadan
अलवर में अपना घर महिला आश्रम का हुआ उद्घाटन

By

Published : Feb 23, 2020, 10:06 PM IST

अलवर. जिले में मां माधुरी ब्रज वारिस सेवा सदन की ओर से निर्मित निरंजन लाल निर्मला देवी डाटा अपना घर महिला आश्रम का उद्घाटन रविवार को वैशाली नगर विस्तार योजना झंकार होटल के पीछे किया गया. इस उद्घाटन में मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और अध्यक्षता बीना गुप्ता नगर परिषद सभापति और मुख्य वक्ता बाबूराम गुप्ता, महामंत्री अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन सहित समाज और भी गणमान्य लोग मौजूद रहे.

अलवर में अपना घर महिला आश्रम का हुआ उद्घाटन

कार्यक्रम के आयोजक विजय डाटा ने बताया कि मां माधुरी ब्रज सेवासदन भरतपुर पूरे देश में अपना घर आश्रम का संचालन करती हैं. उनकी प्रेरणा से आज अलवर में अपना घर महिला आश्रम की शुरुआत हुई है. अपना घर आश्रम के संचालन करता डॉक्टर बीएम भारद्वाज भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

इस दौरान भारद्वाज ने बताया कि ये महिला आश्रम सिर्फ महिलाओं के लिए है. जिनका कोई घर नहीं उनका अपना घर आश्रम है. इस आश्रम में गरीब असहाय और समाज की ओर से छोड़ी गई महिलाओं को रखा जाएगा और उनकी यहां पर सेवा की जाएगी. महिलाओं को यहां पर रहना, खाना, कपड़ा, नाश्ता सभी चीजें उपलब्ध रहेंगी. इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है.

पढ़ें-अलवरः दिव्यांग नाबालिग से दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

वहीं, उन्होंने कहा कि अभी तक अपना घर महिला आश्रम में एक करोड़ दस लाख का काम हो चुका है. अभी तक अपना घर महिला आश्रम में करीब 36 महिलाएं रह रही है. अभी कुछ दिन पूर्व टेल्को चौराहे के समीप से एक महिला अपना घर आश्रम में पहुंची है. उस महिला की हालत बहुत खराब थी, लेकिन अपना घर महिला आश्रम की टीम ने उनकी देखभाल की तो आज वह महिला अच्छी तरह से इस आश्रम में रह रही हैं. अभी तक अपना घर महिला आश्रम में महिलाओं के विश्राम के लिए 48 बेड लग चुके हैं. लेकिन जैसे-जैसे महिलाओं की संख्या बढ़ती जाएगी. वैसे-वैसे उनके आराम करने के लिए बेड की संख्या में भी बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details