अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलीसेढ़ झील में शुक्रवार को एक युवक का शव पानी में तैरता मिला. इसकी जानकारी मिलने के बाद गेटमैन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाव के सहारे से शव को निकाल कर उसकी पहचान की तो मृतक की पहचान 60 फीट रोड निवासी गिरीश कुमार पुत्र सुरेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना दी है.
सिलीसेढ़ झील में तैरता हुआ मिला शव मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई है. पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार सिलीसेढ़ झील में शुक्रवार सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. सिलीसेढ़ झील के गेटमैन सुबह जब वहां पहुंचे तो उनको एक डेड बॉडी झील में तैरती हुई दिखाई दी, तो उन्होंने सदर थाने में सूचना दी. जिस पर रामनिवास मीणा एसएचओ सदर थाना वहां पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें-दौसा: नहीं मिली शव को दफनाने के लिए 2 गज जमीन, 5 घंटे बाद सुलझा मामला
मृतक के जेब से आधार कार्ड निकला, जिसमें गिरीश पुत्र सुरेश कुमार निवासी 60 फीट रोड का एड्रेस लिखा हुआ मिला. मृतक का शव लगभग 2 दिन पुराना है. मृतक घर से दो दिन पूर्व निकला था. तभी से लापता चल रहा था. झील के समीप मृतक की मोटरसाइकिल हेलमेट पड़ा हुआ मिला है. घटना की सूचना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. फिलहाल पुलिस सुसाइड और मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है.