अलवर.उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार रात चोरोटी पहाड़ माली का बास गांव में पिता को पत्नी और ससुराल वालों ने अपने नवजात बच्चे से नहीं मिलने दिय. ऐसे में इससे परेशान होकर नवजात बच्चे के पिता ने फांसी लगा ली. पुलिस को इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.
पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलवाकर घटनास्थल स्थल का मौका मुआयना करवाया. फिलहाल, पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि पत्नी और उसके ससुराल वालों ने उसके बच्चे से नहीं मिलने दिया, जिससे परेशान होकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:मां ने Whatsapp Status पर लिखा I Miss You...और कुछ घंटे बाद आई बेटे के मौत की खबर
उद्योग नगर थाने के थाना अधिकारी सज्जन सिंह ने बताया, चोरोटी पहाड़ के माली का बास गांव निवासी मनीष ने अपने कमरे में बुधवार रात पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी कक्ष में रखवाया. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:10 साल से पति के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दर-दर भटक रही महिला, मंत्री से कहा- न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या
जानकारी के अनुसार मृतक मनीष की शादी 29 जून 2020 को काली मोरी स्थित हीरा बास कॉलोनी में पिंकी से हुई थी. आज से 4 दिन पहले ही मनीष की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था. मनीष बच्चे से मिलना चाहता था, लेकिन पत्नी और ससुराल वालों ने उसे मिलने नहीं दे रहे थे. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनवर चल रही थी, जिस कारण मनीष की पत्नी चार महीने पहले अपने पीहर चली गई थी. ऐसे में मनीष काफी दिन से परेशान था, जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली. मनीष जनाना अस्पताल में मेडिकल स्टोर पर संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत था.